Move to Jagran APP

PBKS vs RCB: ‘0’ पर मिली लाइफ लाइन, फिर गेंदबाजों के उड़ा दिए परखच्चे; धर्मशाला में Rajat Patidar की धूम

आरसीबी टीम के धाकड़ बैटर रजत पाटीदार ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 58वें मैच में बल्ले से कमाल की पारी खेली। रजत का बल्ल धर्मशाला में गरजा। उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए फिफ्टी पूरी की। उनकी ये मौजूदा आईपीएल सीजन की चौथी फिफ्टी रही। इस दौरान रजत पाटीदार ने अपने ही एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Thu, 09 May 2024 09:23 PM (IST)Updated: Thu, 09 May 2024 09:23 PM (IST)
Rajat Patidar ने 21 गेंद पर ठोकी तूफानी फिफ्टी

स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आरसीबी की तरफ से रजत पाटीदार का बल्ला धर्मशाला में खूब गरजा। रजत पाटीदार को 0 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया और 21 गेंद पर तूफानी फिफ्टी जड़कर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। रजत पाटीदार आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ बल्ले से जो फिफ्टी जड़ी, वो उनके मौजूदा सीजन की चौथी फिफ्टी रही।

loksabha election banner

Rajat Patidar ने 21 गेंद पर ठोकी तूफानी फिफ्टी

दरअसल, आरसीबी की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 58वें मैच में रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। पाटीदार का बल्ला धर्मशाला में जमकर गरजा। उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। और अपनी पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए। इस दौरान उन्होंने अपने ही एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

पाटीदार ने इससे पहले मौजूदा सीजन में तीन अर्धशतक लगाए हैं। पाटीदार ने हैदराबाद के खिलाफ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया था। इसके बाद केकेआर के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 21 गेंदों में फिफ्टी लगाई। अब पंजाब के खिलाफ भी रजत ने 21 गेंदों में अर्धशतक ठोका। 

रजत पाटीदार के दो कैच हुए ड्रॉप

रजत पाटीदार के दो कैच पंजाब किंग्स के फील्डर्स ने ड्रॉप किए। उनका पहला कैच हर्षल पटेल ने टपकाया था। उस वक्त रजत खाता तक नहीं खोल पाए थे। इसके बाद 8वें ओवर में राहुल चाहर की गेंद पर उनका कैच छूटा।

यह भी पढ़ें: IPL 2024: विराट कोहली को डराया, RCB को किया कमजोर, डेब्यू मैच में ही छा गया पंजाब का ये गेंदबाज, दो धुरंधरों का किया शिकार

रजत पाटीदार का मौजूदा सीजन में ऐसा रहा प्रदर्शन

0 (3), आरसीबी बनाम सीएसके, चेन्नई

50(26), आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेड़े

52(23), आरसीबी बनाम केकेआर, कोलकाता

50(20), आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद

55 (23), आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स, धर्मशाला

आरसीबी के लिए सबसे तेज 50 रन (गेंद के लिहाज से)

17 गेंदों पर- क्रिस गेल 2013

18 गेंद पर- फाफ डुप्लेसी, 2024

19 गेंद पर- रोबिन उथप्पा, 2010

19 गेंद पर- रजत पाटीदार, 2024

21 गेंद पर- एबी डिविलियर्स- 2012

21 गेंद पर- रजत पाटीदार- 2024

21 गेंद पर- रजत पाटीदार- 2024, धर्मशाला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.