Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजहर को बुलाने में कोई समस्या नहीं: राजीव शुक्ला

    जहर पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे। हालांकि अदालत ने उन्हें इन आरोपों से बरी कर दिया गया था।

    By ShivamEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2016 11:52 AM (IST)

    अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 22 सितंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह भारत का 500वां टेस्ट मैच होगा और इसी को सेलिबे्रट करने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) और बीसीसीआइ ने कई योजनाएं बनाई हैं। हालांकि इसी मैच में पूर्व कप्तान मुहम्मद अजहरुद्दीन के आने को लेकर विवाद हो गया है। अजहर पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे। हालांकि अदालत ने उन्हें इन आरोपों से बरी कर दिया गया था, लेकिन बीसीसीआइ ने उन पर से प्रतिबंध नहीं हटाया है। इस मुद्दे पर दैनिक जागरण ने यूपीसीए के सचिव और आइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला से बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    500वें टेस्ट की खुशी में अजहर को बुलाना कितना जायज है?

    राजीव शुक्ला- इस मैच में किरण मोरे, अजित वाडेकर, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर सहित 12 कप्तान रहेंगे। विराट कोहली खुद कप्तान के तौर पर वहां उपस्थित होंगे। अजहर भी इस दौरान आएंगे। उन्होंने देश की कप्तानी की है और टीम इंडिया की जीत में उनका अहम योगदान है। मुझे नहीं लगता कि उनको मैच के दौरान बुलाने में कोई समस्या है।

    आइसीसी का कोई प्रतिनिधि भी इस मैच का हिस्सा होगा?

    राजीव शुक्ला- ये जश्न का माहौल है। ग्रीन पार्क देश के चार ओरिजनल टेस्ट सेंटरों में से एक है और बीसीसीआइ ने हमें 500वें मैच को आयोजित करने का मौका दिया। इस दौरान बीसीसीआइ अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के भी आएंगे। हमने इस मैच के टॉस के लिए नया सिक्का भी बनवाया है जिस पर 500 टेस्ट लिखा होगा। जहां तक आइसीसी की बात है तो उसके प्रतिनिधि के तौर पर इस मैच में सीईओ डेव रिचर्डसन मौजूद रहेंगे।

    क्या अगले साल भी कानपुर में आइपीएल मैच होंगे?

    राजीव शुक्ला- अभी हम टेस्ट मैच आयोजित कर रहे हैं। इस साल हमने दो आइपीएल मैच भी आयोजित किए थे। 26 जनवरी को ग्रीन पार्क में ही भारत-इंग्लैंड वनडे होना है। मुझे उम्मीद है कि अगले सत्र में भी कानपुर में आइपीएल मैच आयोजित होंगे, लेकिन कितने और किसके मैच होंगे, ये अभी कहना संभव नहीं है। जब आइपीएल कैलेंडर तैयार हो जाएगा तभी इस बारे में पता चलेगा।

    क्या लोढ़ा समिति के डर की वजह से बीसीसीआइ ने इस बार आइपीएल प्रसारण के लिए खुली निविदा प्रक्रिया की घोषणा की?

    राजीव शुक्ला- नहीं, ऐसा नहीं है। यह अच्छी बात है और हमें लगता है कि इस प्रक्रिया के तहत बीसीसीआइ को ज्यादा से ज्यादा रकम मिलेगी। इसमें कई प्रसारणकर्ता आपस में होड़ लगाएंगे और काफी कुछ पारदर्शी होगा। बीसीसीआइ के इस कदम की तारीफ होनी चाहिए।

    क्या आपको लगता है कि आइपीएल अपनी चमक खो रहा है?

    राजीव शुक्ला- मुझे तो लगता है कि आइपीएल लगातार आगे बढ़ने वाली लीग है। इसके प्रति रुझान कम ही नहीं हो सकता। अभी आइपीएल के मीडिया अधिकार के समय जो होड़ लगेगी उससे भी पता चल जाएगा कि लोग इस लीग को देश में कितना पसंद करते हैं। ये देश की ही नहीं दुनिया की सबसे चर्चित लीगों में से एक है।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें