Move to Jagran APP

बला की खूबसूरत है ISIS लिंक वाली यास्मीन, फिल्मी अंदाज में हुआ था निकाह

आइएसअाइएस लिंक के आरोप में गिरफ्तार बिहार की यास्मीन बला की खूबसूरत है। उसकी खूबसूरती पर फिदा फुफेरे भाई ने उससे जबरन निकाह कर लिया। बाद में दोनों का तलाक हो गया।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 05 Aug 2016 09:07 PM (IST)Updated: Fri, 05 Aug 2016 10:58 PM (IST)
बला की खूबसूरत है ISIS लिंक वाली यास्मीन, फिल्मी अंदाज में हुआ था निकाह

सीतामढ़ी [जेएनएन]। आतंकी संगठन आइएसअाइएस से कनेक्शन को लेकर गिरफ्तार बिहार की यास्मीन की शादी किसी सिनेमाई कहानी से कम नहीं है। बिहार के सीतामढ़ी जिले में बाजपट्टी थाना अंतर्गत हुमायूंपुर गांव के रहने वाले सैयद अहमद उर्फ छोटू ने 2010 में दिल्ली जा रही यास्मीन को लखनऊ में ट्रेन से उतार जबरन निकाह कर लिया था। उस समय छोटू लखनऊ में पढ़ाई कर रहा था।

शादी के बाद छोटू व यास्मीन दिल्ली में रहने लगे। बाद में दोनों केरल में नौकरी करने लगे। हालांकि, निकाह के बाद यास्मीन कभी भी ससुराल नहीं गई।

ग्रामीणों का कहना है कि यास्मीन गजब की खूबसूरत और शिक्षित है। इस वजह से फुफेरा भाई छोटू उसे पसंद करता था। जबकि, यास्मीन उससे शादी करना नहीं चाहती थी। इस कारण छोटू ने उसका अपहरण कर निकाह किया।

यास्मीन के ससुराल वालों ने शादी के दो साल बाद ही तलाक का दावा किया है। वहीं केरल में एक साथ दोनों के पढ़ाने के मामले ने इस दावे पर सवाल खड़ा कर दिया है। चर्चा है कि कहीं पति को बचाने के लिए यास्मीन तलाक की बात तो नहीं कह रही? हालांकि इस पर ग्रामीण दबी जुबान से सवाल उठा रहे हैं। अगर उसका तलाक हो गया तो दोनों हाल तक केरल में शिक्षक की नौकरी कैसे कर रहे थे?

कुछ लोगों का कहना है कि केरल में ही तलाक हो गया। यह भी कहा जा रहा है कि केरल के अब्दुल राशिद से अवैध संबंध के कारण छोटू ने तलाक दे दिया। यह वही राशिह है, जिससे मिलने यास्मीन काबुल जा रही थी। इसी क्रम में रविवार को दिल्ली में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.