Move to Jagran APP

सारण में भाजपा नेता और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या

सारण में भाजपा नेता व अवकाश प्राप्त राजस्व कर्मचारी बुनीलाल कुशवाहा और उनकी पत्नी फूलमती देवी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Fri, 17 Feb 2017 04:07 PM (IST)Updated: Fri, 17 Feb 2017 08:46 PM (IST)
सारण में भाजपा नेता और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या
सारण में भाजपा नेता और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या

सारण [जेएनएन]। तरैया थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार के समीप माधोपुर छोटा गांव निवासी भाजपा नेता व अवकाश प्राप्त राजस्व कर्मचारी 70 वर्षीय बुनीलाल कुशवाहा और उनकी पत्नी 67 वर्षीय फूलमती देवी की गुरुवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस व मढ़ौरा एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

loksabha election banner

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात भोजन करने के बाद बुनिलाल सिंह कुशवाहा व उनकी पत्नी फूलमती देवी छत पर बने एस्बेस्टस के कमरे में सोए हुए थे। रात्रि में तीन-चार की संख्या में हथियार से लैस अपराधी घर पर पहुंचे। इसके बाद सभी अपराधी टार्च की रोशनी में सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़े। कमरे में घुसते ही अपराधियों ने चौकी पर सोये बुनिलाल कुशवाहा को गोली मार दी। गोली की आवाज सुन जगी उनकी पत्नी को भी अपराधियों ने उन्हें भी निशाना बनाया। दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई।

घटना के वक्त बुनिलाल सिंह कुशवाहा के पोता रितेश कुमार घर के बगल में सड़क पर मोबाइल से बात कर रहे थे। आवाज सुनकर वे घर की तरफ दौड़े। रितेश ने बताया कि तीन-चार आदमी छत से उतरकर भागने लगे। उन्हें देखकर बदमाशों ने उनके ऊपर बम फेंक दिया। भागकर उसने किसी तरह अपनी जान बचाई। बम से उन्हें हल्की चोटें भी आई। बम व गोली की आवाज सुन परिवार के अन्य सदस्य व ग्रामीण एकत्रित होने लगे। तबतक अपराधी फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: लालू ने ट्वीट कर पीएम मोदी से कहा, गजब हे रे भाई, इतना मत हंसाओ

इस बाबत बुनिलाल के पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने घटना के पीछे की वजह जमीनी विवाद बताया है। उन्होंने कहा कि घर के बगल में 11 कट्ठा 2 धूर जमीन के लिए 1991-92 से विवाद चल रहा था। अगले ही दिन कोर्ट में गवाही होनी थी। इसके लिए पिता जी छपरा जाने वाले थे। इसी विवाद में साजिश के तहत उनकी हत्या की गई है।

पुलिस तमाम बिंदुओं पर ध्यान देते हुए इस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर डाग स्क्वायड की टीम जांच को भी बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें: भाजयुमो कार्यकर्ताओं को कांग्रेसियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, करायी उठक-बैठक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.