लालू के DNA में गाली-गलौज, नीतीश से ठेके पर लिए स्वास्थ्य विभाग : सुशील मोदी
भाजपा नेता सुशील मोदी ने लालू व नीतीश को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि लालू के डीएनए में गाली-गलौज है और नीतीश ने स्वास्थ्य विभाग लालू को आउटसोर्स कर दिया है।
पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि लालू की राजनीति ही गाली-गलौज की रही है। लालू के डीएनए में ही गाली-गलौज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केा भी निशाने पर लेते हुए सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश ने स्वास्थ्य विभाग को आउटसोर्सिंग (ठेके) पर लालू को दे दिया है।
विदित हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हाल के दिनों में नोटबंदी व कालाधन सहित अनेक मुद्दाों पर पीएम नरेंद्र मोदी पर लगातार तंज कसे हैं। अपने ताजा बयान में लालू ने पीएम मोदी के हरदोई की चुनावी सभा में दिए भाषण का जिक्र करते हुए ट्वीट किया कि पंजाब में खून का बेटा और उत्तर प्रदेश में दत्तक पुत्र! गजब है रे भाई..इतना मत हंसाओ!
अपनी शादी में चार्टर्ड प्लेन से आर्इं थी बिहार, अब उठाया 'शाही खर्च’ पर सवाल
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं यूपी से सांसद बना और यहां पर मिली जीत से देश को स्थाई सरकार मिली और गरीब मां का बेटा पीएम बना।'' उन्होंने कहा कि यूपी ने मुझे गोद लिया है। यूपी मेरा माईबाप है। मैं माईबाप को नहीं छोड़ूगा। मैं भले ही गोद लिया हूं, लेकिन यूपी की चिंता है मुझे... यहां की स्थिति बदलना मेरा कर्तव्य है।
BJP के शत्रुघ्न का नया बयान, कहा- अच्छे लगते CM अखिलेश
बताया जाता है सुशील मोदी ने लालू के प्रधानमंत्री पर लगातर हो रहे जुबानी हमलों के खिलाफ स्टैंड लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।