पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमी ने रचाई शादी, रिसेप्शन के दिन घर पहुंच गई प्रेमिका
प्रेमी पुलिस इंस्पेक्टर ने प्रेमिका को धोखा देकर तीन साल तक संबंध बनाया लेकिन ट्रांसफर का बहाना बनाकर किसी और से शादी कर ली। एेन वक्त रिसेप्शन के दिन ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ जीने-मरने की कसमें खाकर उससे चार साल तक संबंध बनाता रहा, वह जब भी शादी करने की बात करती तो टाल जाता। इसी दौरान वह कुछ दिनों के लिए घर आया और चुपके से किसी और से शादी कर ली।
प्रेमी और प्रेमिका के बीच चार सालों तक संबंध रहा इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें भी खायीं लेकिन ऐन वक्त पर प्रेमिका को धोखा देकर प्रेमी ने शादी रचा ली। मामला बिहार से जुड़ा है जहां प्यार में बेवफाई कर शादी रचाने वाले आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर की तलाश में उसकी प्रेमिका मध्य प्रदेश से बिहार आ पहुंची।
जबलपुर से पटना के बाढ़ पहुंची प्रेमिका की उसके प्रेमी यानि सब-इंस्पेक्टर ने अपने परिवार के साथ मिल कर न केवल पिटाई की बल्कि जान से मारने की भी कोशिश की। जबलपुर से अपने प्रेमी शिशिर सिन्हा जो कि आरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर है की तलाश में पहुंची विभा ने बताया कि चार साल पहले उन दोनों की मुलाकात हुई थी।
इस दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध हुआ। कुछ दिन पहले ही जबलपुर से तबादला लेने के बाद उसके प्रेमी शिशिर ने चोरी छिपे घर पहुंच कर शादी रचा ली। इस दौरान विभा को इस बात का पता चला तो वो प्रेमी की तलाश में उसके गांव जा पुहंची। जानकारी के मुताबित आरपीएफ इंस्पेक्टर ने तीन दिन पहले ही शादी की है जबकि सोमवार को ही उसकी रिसेप्शन पार्टी थी।
प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका की न केवल उसके घर वालों ने जम कर पिटाई की बल्कि जान से मारने की भी कोशिश की। युवती ने पिटाई के बाद किसी तरह घर से भाग कर अपनी जान बचायी। बाढ़ थाना के डेलवागोसाई रोड में बदहवास लड़की को भागते देख लोगों ने रोका तो वह फूट-फूट कर रोने लगी और पूरी कहानी बतायी।
आरोपी का एक भाई भी इनकम टैक्स में सब-इंस्पेक्टर है। घटना के बाद से आरोपी का परिवार फरार है और घर पर सिर्फ नई नवेली दुल्हन है। पुलिस मामले की पड़ताल को पहुंची है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।