Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद कमरे में लड़की के साथ था ASI, लड़के ने देख लिया तो दी ये सजा, जानिए...

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Wed, 23 Mar 2016 08:06 AM (IST)

    वर्दी की हनक में मनमानी का लाइसेंस मिला हुआ है कटिहार पुलिस को। ऐसे में उस 'बेचारे' को तो पिटना ही था। आखिर उसने थाना के एएसआइ को एक लड़की के साथ बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थित में देख लेने का 'गुनाह' जो किया था।

    कटिहार। वर्दी की हनक में मनमानी का लाइसेंस मिला हुआ है कटिहार पुलिस को। ऐसे में उस 'बेचारे' को तो पिटना ही था। आखिर उसने थाना के एएसआइ को एक लड़की के साथ बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थित में देख लेने का 'गुनाह' जो किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, इस बार दांव उलटा पड़ गया। पीटे गए लड़के ने घटना पूरे गांव को बता दी। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना पर उमड़ पड़े।

    घटना रौतारा थाना के एएसआइ कमलानंद सिंह द्वारा एक 12 वर्षीय बच्चे की पिटाई से जुड़ा है। बच्चे के अनुसार उसने एएसआइ को एक लड़की के साथ कमरे में देखा। उसे कुछ गलत लगा तो वह वहां से भाग गया।

    लड़के ने बताया कि थोड़ी देर बाद एएसआइ ने उसके घर पहुंचकर उसे जमकर पीटा। इस दौरान बचाने आए परिजनों को भी चोटें आईं। इस बेवजह की पिटाई से ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने थाने का घेराव कर दोषी एएसआइ के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।

    पीडि़त लड़के ने बताया कि एएसआइ के पास आए दिन लड़कियां आती रहती हैं। ग्रामीणों ने इस हरकत को आपत्तिजनक बताया।

    बाद में एसडीपीओ लालबाबू यादव तीन थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीपीओ के जांच के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।