Move to Jagran APP

मौत की रेल: बिना ब्रेक के 350 किमी दौड़ी दरभंगा एक्सप्रेस, बचे 2000 यात्री

बिहार के दरभंगा से मुंबई जा रही दरभंगा एक्‍सप्रेस बिना ब्रेक के मौत की रेल बनकर 350 किमी तक दौड़ी। इस दौरान ट्रेन में सवार 2000 यात्री बाल-बाल बचे।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 15 Sep 2017 12:37 PM (IST)Updated: Sat, 16 Sep 2017 08:15 AM (IST)
मौत की रेल: बिना ब्रेक के 350 किमी दौड़ी दरभंगा एक्सप्रेस, बचे 2000 यात्री

पटना [जेएनएन]। देश लगातार रेल दुर्घटनाओं से त्रस्‍त है, लेकिन लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला दरभंगा से मुंबई जाने वाली दरभंगा एक्‍सप्रेस का है। मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन को दरभंगा तक बिना ब्रेक के दौड़ाया गया। इस दौरान दो हजार यात्रियों की जान आफत में रही। हैरत की बात तो यह है कि गुरुवार को मुंबई से वापसी के दौरान इसी ट्रेन में फिर ब्रेक फेल की शिकायत मिली।

जानकारी के अनुसार दरभंगा से मुंबई जाने वाली ट्रेन के 21 डिब्बों में से 19 के ब्रेक फेल हो जाने के बावजूद उसे 350 किमी तक वाराणसी तक तक दौड़ाया गया। सूत्रों के अनुसार ट्रेन के मुंबई पहुंचने पर सेंट्रल रेलवे ने प्राइमरी मेनटिनेंस करवाया। गुरुवार को ट्रेन दरभंगा के लिए जैसे ही रवाना हुई, ब्रेक सिस्टम में खराबी के कारण कल्याण में फिर रुक गई।
रेलवे बोर्ड के सदस्‍य ने लिखा पत्र

जानकारी के अनुसार 13 सितंबर को रेलवे बोर्ड सदस्य आरएल गुप्ता ने हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे के चीफ मकैनिकल इंजिनियर को पत्र लिखकर बताया कि मुंबई जाने वाली दरभंगा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के ब्रेक्स में पावर नहीं था। उन्‍होंने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए लिखा कि इस कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
बोर्ड ने किया इन्‍कार

हालांकि, नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ राजेश कुमार ने रेलवे बोर्ड की ओर से मिले किसी पत्र की जानकारी से इन्‍कार किया। उन्‍होंने कहा कि जब ट्रेन दरभंगा से रवाना हो चुकी होगी तब रास्ते में खराब ब्रेक के बारे में पता लगा होगा। जैसे ही इसकी जानकारी हुई, सोनपुर स्टेशन पर टेक्निकल टीम ने जांच की, जिसमें सबकुछ ठीक-ठाक पाया गया। सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ सुनील उदासी ने भी किसी गड़बड़ी से इन्‍कार किया।

यह भी पढ़ें: बिहार से तबाही का नेटवर्क चला रहा था आतंकी तौसिफ, अहमदाबाद ब्‍लास्‍ट में थी तलाश


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.