Move to Jagran APP

Bihar Politics : NDA के सामने तीसरे चरण में ये है बड़ी चुनौती, यह रिकॉर्ड नहीं रहा कायम तो महागठबंधन कर देगा 'खेला'

Bihar Politics बिहार में तीसरे चरण के मतदान को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सात मई को मतदान होना है। इस बीच राजग के सामने यहां अपने पुराने रिकॉर्ड को बचाने की चुनौती है। इसमें भी तीन सीटों पर जनता दल यूनाइटेड को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं एक-एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी के साथ लोक जनशक्ति पार्टी पर जीत का दारोमदार है।

By Raman Shukla Edited By: Yogesh Sahu Published: Fri, 03 May 2024 05:05 PM (IST)Updated: Fri, 03 May 2024 05:05 PM (IST)
NDA के सामने तीसरे चरण में ये है बड़ी चुनौती, यह रिकॉर्ड नहीं रहा कायम तो महागठबंधन कर देगा 'खेला'

रमण शुक्ला, पटना। Bihar Political News Hindi NDA BJP JDU LJP : अबकी बार 18वीं लोकसभा में पहुंचने के लिए तीसरे चरण में पांच सीटों पर राजग के तीन दल फिर मैदान में हैं। इसमें तीन सीट पर जदयू जबकि एक-एक सीट पर भाजपा एवं लोजपा लड़ रही है। लेकिन तीसरे चरण में भाग्य आजमा रहे राजग प्रत्याशियों के सामने जीत के साथ ही मत प्रतिशत का रिकॉर्ड बचाने की भी चुनौती है।

loksabha election banner

यदि रिकॉर्ड कायम नहीं रहता है तो महागठबंधन 'खेला' कर सकता है। बता दें कि 2019 के चुनाव में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगड़िया संसदीय सीट पर राजग के सभी प्रत्याशी कुल हुए मतदान में 50 प्रतिशत से अधिक मतों से विजयी रहे थे। लेकिन इस बार मौसम की मार का असर कहें या फिर मतदाताओं में विभिन्न कारणों से मतदान के प्रति कम हो रहे उत्साह या फिर कोई वजह।

दो चरण में संपन्न हुए मतदान में इसका असर दिखा है। गिरते मतदान प्रतिशत के आंकड़े को लेकर अब राजनीतिक पार्टियां अपने हिसाब से मतों का समीकरण बिठाने के साथ मतदाताओं जागरूक करने गुना-भाग में लगी हुई हैं।

पिछले दो चुनावों के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो यह बात निकलकर सामने आती है कि 50 प्रतिशत से अधिक मत पाने वाले प्रत्याशियों की संख्या में वृद्धि है। लोकसभा चुनाव 2014 में 50 प्रतिशत से अधिक मत पाने वाले उम्मीदवारों की संख्या कम थी, जबकि 2019 में इसमें जबरदस्त वृद्धि हुई थी।

बिहार में 2014 में महज तीन उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे, जबकि 2019 इनकी संख्या बढ़कर 24 हो गई थी, यानी इसमें सात सौ प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

भाजपा-जदयू अलग-अलग भी लड़े थे

बिहार में, भाजपा और जदयू 2014 में अलग-अलग चुनाव लड़ीं थीं। इसमें भाजपा के 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर के साथ दो और लोजपा ने एक सीट जीतीं थी। जबकि, जदयू इतने बड़े अंतर से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। हालांकि, 2019 में दोनों पार्टियों एक साथ आई तो काफी लाभ हुआ।

2019 के चुनाव में भाजपा के 14 सांसद एवं जदयू के 10 सांसद एक-दूसरे के वोट बैंक के साथ आए तो 24 उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करने में सफल रहे थे। इसके अतिरिक्त, उनकी सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी ने ऐसी छह सीटें हासिल की थीं। 2019 में बिहार में सात उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत से अधिक मत मिले थे।

50 प्रतिशत अधिक मत प्राप्त करने वाले सांसद

बिहार में 2019 में जिन लोकसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत से अधिक मत मिले थे, उसमें नालंदा, पटना साहिब, आरा, बाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, सासाराम, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, नवादा, झंझारपुर, जमुई, सुपौल, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, महाराजगंज, सारण, हाजीपुर, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर एवं मुंगेर संसदीय क्षेत्र सम्मिलित है।

भाजपा की सीट

पटना साहिब, आरा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, सासाराम, उजियारपुर एवं बेगूसराय संसदीय सीट है।

जदयू की सीट

नालंदा, बाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, जमुई, सुपौल, कटिहार, मधेपुरा, गोपालगंज, भागलपुर एवं मुंगेर संसदीय क्षेत्र सम्मिलित है।

लोजपा की सीट

नवादा, जमुई, वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर एवं खगड़िया लोकसभा क्षेत्र है।

यह भी पढ़ें

Karakat Lok Sabha Seat: काराकाट में महिला उम्मीदवारों का नही चलता जादू, पढ़ लीजिए पूरा पिछला रिकॉर्ड

अब वोटर आईडी कार्ड के बिना भी कर सकेंगे मतदान, वोटिंग के लिए इन 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों का भी कर सकते हैं इस्‍तेमाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.