Move to Jagran APP

Bihar News: बिहार में नोटा का विकल्प चुनने वाले भी बढ़े, आंकड़ों में देख लीजिए किस शहर में कितनों ने दबाई ये बटन

Bihar Politics बिहार में नोटा पर मतदान करने वाले वोटरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नोटा पर वोटों का बढ़ना चुनाव आयोग के लिए चिंता का विषय हो सकता है। इसमें एक बात सामने आ रही है कि जहां उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा रही है वहां नोटा को कम वोट लेकिन जहां उम्मीदवार कम रहे वहां नोटा को ज्यादा मत पड़े।

By Vyas Chandra Edited By: Sanjeev Kumar Published: Thu, 04 Apr 2024 08:19 AM (IST)Updated: Thu, 04 Apr 2024 08:19 AM (IST)
बिहार में नोटा वोटर्स बढ़ते जा रहे हैं (जागरण)

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Political News Hindi: लोकसभा चुनावों में ऐसे मतदाताओं की संख्या भी अच्छी-खासी होती है जिन्हें कोई उम्मीदवार पसंद नहीं आता। बीते चुनावों में पड़े मत से यह स्पष्ट होता है। स्थिति ऐसी रही है कि कुल पड़े मतों का पांच प्रतिशत तक नोटा के पक्ष में गया है।

loksabha election banner

एक बात और कि जहां उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा रही है वहां नोटा को कम वोट लेकिन जहां उम्मीदवार कम रहे वहां नोटा को ज्यादा मत पड़े। उम्मीदवारों की सूची में ही नोटा का नाम दर्ज है। औसतन एक से डेढ़ प्रतिशत तक मत नोटा को मिले।

2014 से ज्यादा 19 में नोटा को पड़े मत 

2014 के लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर के सर्वाधिक मतदाताओं को 12 में से एक भी उम्मीदवार पसंद नहीं आए थे। नोटा को 29,211 मत पड़े थे। महाराजगंज, बेगूसराय, खगड़िया, औरंगाबाद, गया, जमुई के मतदाताओं ने भी नोटा के पक्ष में खूब बटन दबाए थे।

वहीं कटिहार, नालंदा एवं पाटलिपुत्र के वोटरों का सबसे कम वोट नोटा के पक्ष में गया था। इसके अगले चुनाव 2019 में नोटा के प्रति मतदाताओं का रुझान चौंकानेवाला रहा। गोपालगंज में नोटा के पक्ष में पांच प्रतिशत से ज्यादा मत पड़े थे। ऐसे कई लोकसभा क्षेत्र रहे जहां नोटा को तीन प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे।

2014 में सर्वाधिक नोटा वाले लोकसभा क्षेत्र

लोकसभा-नोटा के पक्ष में वोट (प्रतिशत)

समस्तीपुर-3.38

महाराजगंज- 2.76

दरभंगा-2.54

जमुई-2.52

सिवान-2.42

सुपौल-2.27

सारण-2.22

पश्चिमी चंपारण-2.20

मधुबनी-2.20

यहां नोटा में कम पड़े वोट

कटिहार-0.34

सीतामढ़ी-0.66

झंझारपुर-0.85

वैशाली-0.65

उजियारपुर-0.72

नालंदा-0.59

पटना साहिब-0.88

पाटलिपुत्र-0.48

नवादा-0.85

2019 के लोकसभा चुनाव में नोटा पर दबे बटन

गोपालगंज-5.03

प चंपारण-4.51

जमुई-4.16

नवादा-3.72

समस्तीपुर-3.47

जहानाबाद-3.37

मधेपुरा-3.35

वाल्मिकीनगर- 3.33

गया-3.14

भागलपुर-3.03

सारण- 3

औरंगाबाद-2.4

यहां के मतदाताओं को कम भाया नोटा

पटना साहिब-0.52

मधुबनी-0.58

पाटलिपुत्रा-0.61

बांका-0.67

शिवहर-0.7

खगरिया-0.79

नालंदा-0.82

सुपौल-0.84

वैशाली-0.86

सिवान- 0.86

मुजफ्फरपुर-0.87

झंझारपुर-0.87

सीतामढ़ी-0.99

मुंगेर-0.94

पू चंपारण-2.27

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: इस तारीख से बिहार में झुलसाएगी गर्मी, तेज पछुआ हवा से होगी परेशानी; पढ़ें मौसम का ताजा हाल

Bihar Politics: 'मैं हाथ जोड़कर पप्पू यादव से...', नामांकन के बाद बीमा भारती ने की भावुक अपील, अटकलों पर भी दिया जवाब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.