Move to Jagran APP

बिहार में अब इस बड़ी पार्टी ने भी मारी 'एंट्री', अकेले 40 सीटों पर लड़ेगी चुनाव; RJD-Congress को होगा घाटा

Bihar Politics बिहार में एक और बड़ी पार्टी की एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि यह बड़ी पार्टी बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। सोमवार को इस संबंध में बैठक भी हुई। इस एंट्री से राजद और कांग्रेस को चुनाव में नुकसान झेलना पड़ सकता है। नई पार्टी अकेले ही मैदान में उतरेगी।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Published: Tue, 12 Mar 2024 09:39 AM (IST)Updated: Tue, 12 Mar 2024 09:39 AM (IST)
राहुल गांधी और राजद सुप्रीमो लालू यादव

जागरण संवाददाता, भभुआ (कैमूर)। भभुआ-सोनहन बाइपास मार्ग स्थित एक लान में बसपा की प्रदेश स्तरीय सभा हुई। इसमें केंद्रीय प्रभारी डा. लाल जी मेघांकर एवं प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो उपस्थित थे। नेता द्वय ने कहा कि लोकसभा चुनाव की शीघ्र घोषणा होगी।

loksabha election banner

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने नौ मार्च को इंटरनेट मीडिया पर बताया है कि बसपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उनके निर्देश पर बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। कार्यकर्ता बेहतरीन काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम में बसपा नेता संतोष कुमार, विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, विशंभर सिंह यादव उर्फ वकील यादव राम इकबाल राम, विनय कुमार, मुकेश कुमार एवं बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव को लेकर कर्मियों की छुट्टी होगी रद्द

नबीनगर (औरंगाबाद) में प्रखंड कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ विशेष बैठक की।

इसमें उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश देते हुए बीडीओ देवानंद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की छुट्टी तत्काल रद्द कर दी गई है।

काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नबीनगर विधानसभा में कुल 155 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुटुंबा विधानसभा में कुल 88 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

नबीनगर प्रखंड के 25 पंचायत में चुनाव किया जाना है। बैठक में श्रम पदाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह, बीसीओ अरुण कुमार, जीएसएस राकेश कुमार, बीआरपी रमेश कुमार, बीएओ विजयकांत पाठक के साथ प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-

CAA लागू होने के बाद RJD ने खेल दिया मास्टरस्ट्रोक! अब चुनाव में मुद्दा होगा सबसे अलग; BJP को हो सकता है नुकसान

Patna Lucknow Vande Bharat: अब सिर्फ छह घंटे में अयोध्या... आज पटना से लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत, ये है पूरा टाइम-टेबल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.