Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस' की ये हॉट भोजपुरी सनसनी, 'बी' ग्रेड फिल्मों में कर चुकीं काम

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 11:02 PM (IST)

    भाेजपुरी फिल्मों की हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा बिग बॉस 10 की प्रतिभागी हैं। इंट्री के साथ ही वे चर्चा में हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

    Hero Image
    'बिग बॉस' की ये हॉट भोजपुरी सनसनी, 'बी' ग्रेड फिल्मों में कर चुकीं काम

    पटना [वेब डेस्क]। बिग बॉस शो के सीजन 10 में भोजपुरी सुपर स्टार अंतरा विश्वास (मोनालिसा) भी शामिल हैं। उन्हें शो में प्रवेश भोजपुरी गाने पर अपने प्रदर्शन के बल पर मिला। सौ से अधिक भाेजपुरी फिल्मों की इस हॉट हिराेइन ने हिंदी, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, तमिल व तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। वे 'अब बस', 'एक ही भूल', मेरी लाइफ में उसकी वाइफ' और 'एक चतुर नार' जैसी कई 'बी' ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
    'ब्लैकमेल' से बॉलीवुड में डेब्यू
    मोनालिसा सोमवार को 'बिग बॉस' के घर में जाते ही सुर्खियों में भी आ गई हैं। अंतरा ने शो के दौरान सलमान को बताया कि वे अब तक 100 भोजपुरी फिल्मों कर चुकी हैं। उन्होंने 2005 में अजय देवगन व सुनील शेट्टी के साथ 'ब्लैकमेल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक आइटम गर्ल की भूमिका अदा की थी।
    पढ़ें : भोजपुरी फिल्मों की सनसनी, 'मोनालिसा' जिनके हुस्न के सब हैं दीवाने...जानिए
    चाचा के कहने पर बदला नाम
    बंगाली हिंदू परिवार में जन्मीं मोनालिसा मोनालिसा बिहार में रहती हैं। हालांकि, मूलत: वे कोलकाता की हैं। उन्होंने अपने चाचा के कहने पर नाम अंतरा विश्वास से बदल कर मोनालिसा कर लिया है।
    बोल्ड सीन्स के लिए चर्चित
    उन्होंने संस्कृत में स्नातक करने के बाद फिल्मों में काम शुरू किया। उनका भोजपुरी फिल्मों में बड़ा नाम है। उन्हें फिल्मों में अपने बोल्ड अवतार के लिए जाना जाता है। एक फिल्म के लिए आठ लाख रुपये तक लेने वाली मोनालिसा की ज्यादातर फिल्में गायक-एक्टर पवन सिंह के साथ है। इस जोड़ी को दर्शक भी खूब पसंद करते हैं।
    पढ़ें : बिहारः एक पंचायत की अनोखी पहल, चीनी सामान की बिक्री पर लगाई पाबंदी
    वायरल हो रहा हॉट वीडियो
    इन दिनों मोनालिसा का एक हॉट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें उनकी किसी फिल्म का हॉट बेड सीन है। वीडियो में मोनालिसा ब्लैक बिकिनी में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें