Move to Jagran APP

बस व ट्रक की टक्कर में सात तीर्थ यात्रियों की मौत

कैमूर। मोहनियां थाना से करीब एक किलोमीटर पश्चिम जीटी रोड पर मंगलवार की देर रात तीर्थ या

By Edited By: Published: Wed, 07 Oct 2015 05:12 PM (IST)Updated: Wed, 07 Oct 2015 05:12 PM (IST)

कैमूर। मोहनियां थाना से करीब एक किलोमीटर पश्चिम जीटी रोड पर मंगलवार की देर रात तीर्थ यात्री बस व ट्रक की जोरदार टक्कर में सात तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई जबकि तीस यात्री बुरी तरह घायल हुए। गंभीर रूप से घायल दस यात्रियों को अनुमंडल अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। रात में हुए मौत के इस खौफनाक मंजर को देखकर चीख पुकार मच गई।

loksabha election banner

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तीर्थ यात्री बस मंगलवार की रात जगन्नाथ पुरी से वाराणसी जा रही थी। तभी महाराणा प्रताप कालेज गेट से पश्चिम एक होटल के सामने जीटी रोड पर खड़े ट्रेलर वाले ट्रक से बस की जोरदार भिडं़त हो गई। जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस की केबिन में बैठे छह यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल यात्री ने वाराणसी जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। मृतकों में भाई- बहन छोटे वर्मा व कांति वर्मा, पनीजरवर ग्राम रजनवां थाना खजुरा जिला बांके नेपाल, गोपाल तामोली व उनकी पत्‍‌नी ग्राम सोनवर्षा थाना खजुरा बांके नेपाल, भद्र बहादुर ओली सीतापुर पांच थाना खजुरा बांके नेपाल एवं राम सागर ग्राम लक्षमणपुर थाना बहराइच यूपी का नाम शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही मोहनियां के एसडीएम खुर्शीद अनवर सिद्दीकी, डीएसपी मनोज राम, बीडीओ अरूण सिंह, सीओ डा. विजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, एसआई मनोज कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। बस में फंसे तीर्थ यात्रियों को निकालकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। तब तक कैमूर के जिलाधिकारी दिवेश सेहरा भी अनुमंडल अस्पताल पहुंच गये। उनके पहुंचते ही अस्पताल की व्यवस्था चौकस हो गई। घायलों में रजनवां नेपाल की कौशल्या देवी, तोता राम तमोली , ओभमा मांटू राम भेरू यादव, दुलारे यादव, तरवंती देवी, बृजमोहन यादव, तीर्थ राम, जोखन राम, प्रेम नारायण डहवां, रूबा देवी ग्राम सहीकला थाना रूपे डिहरा बहराइच, सुधीर श्रीवास्तव श्रावस्ती यूपी, बाबा दीन सहजनवां बहराइच किटताना लक्षमणपुर बहराइच, बहोरी हरिजन, मोलते धोबी, ओटरापुर बांके नेपाल, रीमा देवी रूपाडीह बहराइच, जगत राम उदरामुल बांके नेपाल, नर बहादुर, दिव्यमाया, चंद्रकला महातारा मैत्री ग्राम सीतापुर पांच गौ घाट बांके नेपाल एवं राजू खान फतुहापुर बांके नेपाल का नाम शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल रूबा देवी, रफत अली, जोखन राम, सुधीर श्रीवास्तव, ओझवां मांटू राम झेरन यादव, किटताना व बहोरी हरिजन को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.