Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी से पहले प्रेमिका हुई प्रेग्नेंट तो प्रेमी ने कहा - किसका पाप लेकर घूम रही?

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 10:28 PM (IST)

    प्रेमी ने शादी का झांसा देकर एक साल तक प्रेमिका का यौन शोषण किया और जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो उससे पूछने लगा कि किसका पाप अपने पेट में लेकर घूम रही है। शादी नहीं करुंगा तुझसे।

    पटना जेएनएन । प्रेमी ने प्रेमिका को शादी के हसीन ख्वाब दिखाए और एक साल तक उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान प्रेमिका प्रेग्नेंट हो गयी तो उसने कन्नी काटना शुरु कर दिया। जब भी प्रेमिका उससे शादी की बात करती वह कहता किसका पाप पेट में लेकर घूम रही पहले यह तो बता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सुनकर प्रेमिका रोने लगती और वह उसे छोड़कर भाग जाता। अपने प्यार की यह दुख भरी दास्तान वह किसे सुनाती? घरवालों से डरती थी कि उन्हें जब पता चलेगा तो वो जान से मार डालेंगे। वह बार-बार प्रेमी से शादी कर लेने की बात करती और वह उसका मजाक उड़ाता था।

    एक दिन हिम्मत कर लड़की ने अपनी मां को यह बात बता दी, अपनी कुंआरी बेटी के मांं बनने की बात सुनकर मां के तो होश उड़ गए, लेकिन अपनी बेटी के मासूम चेहरे को देखकर मां ने पिता से यह बात बता दी। पहले तो पिता गुस्से से लाल-पीला हुए लेकिन मौके की नजाकत समझ उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

    पढ़ें - मेहबूबा के शौक को पूरा करने के लिए प्रेमी बना शातिर अपराधी, गिरफ्तार

    पीड़िता के पिता ने रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। पीड़िता संगीता (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसका प्रेमी औरंगाबाद जिले का रहने वाला है और वह अक्सर अपने ननिहाल शेरघाटी आता था।

    पुलिस ने मंदिर में भगवान की मूर्ति हटाई तो रह गई दंग, तहखाने से चलता था धंधा

    इसी दौरान दोनों एक -दूसरे से मिले और बातचीत हुई फिर प्रेम हो गया। उसने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए, जब वह गर्भवती हो गई तो उसने विवाह करने से इंकार कर दिया। पीड़िता के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। शेरघाटी थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।