शिक्षक ने नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म, बच्चे ने देखा और मचा दिया हल्ला
एक शिक्षक ने बहाने से नाबालिग छात्रा को कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया इस घटना को एक तीसरी कक्षा के छात्र ने देख लिया और लोगो ...और पढ़ें
.webp)
गया [जेएनएन]। जिले के परैया प्रखंड में मिडिल स्कूल सोनवर्षा के एक शिक्षक ने आठवीं की एक महादलित छात्रा को बहाने से बुलाया और कमरे में बंद कर उससे दुष्कर्म किया, लेकिन विद्यालय के ही तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने उसकी करतूत देख ली और सबको बता दिया।
घटना पिछले शुक्रवार की है लेकिन गांव वालों को सोमवार को इस बात की जानकारी मिली जिसके बाद लोगों ने आरोपित शिक्षक की बांध कर पिटाई की और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक शिव कुमार ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब स्कूल के बाकी शिक्षक छुट्टी पर थे और आरोपी के अलावा एक अन्य टीचर नवीन कुमार ही मौजूद थे। पीड़ित 14 वर्षीय छात्रा के अनुसार स्कूल के खाली नवनिर्मित भवन में शिक्षक ने इस शर्मनाक घटना को दिन में 11 बजे अंजाम दिया।
आरोपित टीचर ने छात्रा से गोंद लेकर नवनिर्मित भवन में आने के लिए कहा। जिस समय छात्रा को शिक्षक ने बुलाया नवनिर्मित भवन खाली था। छात्रा को एक कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर घटना को अंजाम दिया। घटना को स्कूल का तीसरी कक्षा का छात्र रविरंजन ने भी देखा जो अचानक उस कमरे में दरवाजा खोल कर आ गया।
उस छात्र को शिक्षक ने डांटकर इस घटना को किसी को नहीं बतलाने और बतलाने पर पिटाई करने की धमकी दी। बहरहाल पुलिस ने छात्रा को मेडिकल चेकअप के लिए गया भेज दिया है और आरोपित शिक्षक से पूछताछ कर रही है।
जिला पार्षद का पति है शिक्षक
छात्रा से दुष्कर्म का आरोपित शिक्षक शिवकुमार पूर्व जिला पार्षद अवंती कुमारी का पति है। वह इस विद्यालय में लगभग दो वर्षों से कार्यरत है। प्राथमिक विद्यालस से मध्य विद्यालय के रूप में उत्क्रमित होने के बाद इसे यहां पदस्थापित किया गया था। आरोपित शिक्षक ने ही विद्यालय में नवनिर्मित भवन का निर्माण कराया है।
इस घटना के बाद गांव के सभी ग्रामीण हतप्रभ हैं। घटना की जानकारी ग्रामीणों को शुक्रवार की शाम ही हुई थी और सभी शनिवार को विद्यालय पहुंचे थे। शनिवार को प्रभारी और आरोपित शिक्षक स्कूल आकर तुरंत कहीं चले गए थे। सोमवार को ग्रामीण फिर स्कूल पहुंचे और आरोपित शिक्षक को बांधकर पिटाई की।
स्कूल में सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे और पूरे दिन स्कूल में हंगामा होता रहा। तभी हंगामें की खबर थाने को मिली और थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने वहां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
पढें - रेप के आरोपी एमएलए राजवल्लभ की याचिका पर SC में आज अहम सुनवाई
पहले भी लगा है ताड़ी पीने का आरोप
शिक्षक शिवकुमार पर इससे पहले स्कूल के बच्चों से ताड़ी मंगाकर स्कूल में ही पीने का आरोप लग चुका है। इस मामले में भी ग्रामीणों ने हंगामा किया था और स्कूल प्रशासन ने बैठक कर मामले को सुलझाया था।
पढ़ें - प्रेमी के धोखे से तंग आकर धरने पर बैठी प्रेमिका, बुजुर्गाों ने कहा - बेशर्म है लड़की
कोर्ट में दर्ज कराया गया पीड़ित का बयान
सोमवार को पुलिस ने इस मामले में पीड़ित का बयान गया कोर्ट में दर्ज करवाया। पीड़ित किशोरी के साथ उनके परिजनों ने भी कोर्ट में बयान देकर मामले में इंसाफ की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।