Move to Jagran APP

श्रमजीवी समेत पांच ट्रेनें आइएम के निशाने पर

By Edited By: Published: Thu, 14 Aug 2014 08:03 PM (IST)Updated: Thu, 14 Aug 2014 08:03 PM (IST)

जागरण संवाददाता, बक्सर : दिल्ली-पटना खंड की महत्वपूर्ण श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों को आतंकियों ने निशाना बनाने की धमकी दी है। इस बाबत खुफिया जानकारी मिलने के बाद इस रूट के सभी स्टेशनों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी ट्रेनों की सघन छानबीन की जा रही है।

रेलवे सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत सियालदह-दिल्ली राजधानी, हावड़ा-दिल्ली राजधानी, गया रूट पर चलने वाली बुद्ध-पूर्णिमा एक्सप्रेस व कामाख्या धाम एक्सप्रेस को इंडियन मुजाहिदीन ने उड़ाने की धमकी दी है। रेलवे मंत्रालय को इस संदर्भ में खुफिया नोट मिलने के बाद उन सभी मंडलों को सतर्क कर दिया गया, जिनसे होकर ये ट्रेनें गुजरतीं हैं। बताया जाता है कि दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत सभी स्टेशनों के आरपीएफ पोस्ट को इंडियन मुजाहिदीन की इस धमकी से अवगत कराया गया है और ट्रेनों में आन-स्पाट छानबीन के आदेश दिये गये हैं। आदेश मिलते ही दिलदारनगर व स्थानीय स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। अन्य जिन ट्रेनों को धमकी मिली है उनके स्टापेज इन स्टेशनों पर नहीं हैं। रेल सुरक्षा से जुड़े अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को ले ऐसे भी सभी ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ायी जाती है। परंतु, आतंकी खतरे का पत्र मिलने के बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस को खास सुरक्षा दायरे में लिया गया है। स्टेशन से ट्रेन पर चढ़ने वाले यात्रियों की गतिविधियों पर सुरक्षा बल नजर रख रहे हैं। वहीं, बोगियों में सघन चेकिंग हो रही है।

बयान :

बुद्ध सर्किट की ट्रेनों में सतर्कता बरतने की हिदायत मिली है। हालांकि, स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाई गयी है। किसी खास ट्रेन को खतरे जैसी बात नहीं है।

उपेन्द्र कुमार सिन्हा, रेल एसपी, बक्सर।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.