Move to Jagran APP

मारुति का जलवा बरकरार, टॉप 10 कारों में 7 कारें शामिल

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय कार बाज़ार में अपना जलवा बरकरार रखा है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 21 Nov 2016 12:15 PM (IST)Updated: Mon, 21 Nov 2016 02:23 PM (IST)
मारुति का जलवा बरकरार, टॉप 10 कारों में 7 कारें शामिल

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय कार बाज़ार में अपना जलवा बरकरार रखा है। गाड़ियों के मैन्यूफैक्चरर्स के संगठन सियाम ने आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 यात्री वाहनों में से सात मॉडल मारुति सुजुकी के रहे।

loksabha election banner

पहले नंबर पर ऑल्टो
टॉप 10 में सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों में मारुति की ऑल्टो पहले स्थान पर है। अक्टूबर महीने के दौरान कंपनी ने 18,854 ऑल्टो कारें बेचीं। वहीं पिछले साल अक्टूबर में ऑल्टो की बिक्री 22,861 इकाई रही थी।

दूसरे स्थान पर स्विफ्ट डिज़ायर
मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान डिज़ायर 15,201 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही। अक्टूबर, 2015 में यह आंकड़ा 21,084 का रहा था।

तीसरे स्थान पर मारुति वैगन आर
मारुति की वैगन आर 15,075 इकाइयों के साथ तीसरे स्थान पर रही। इससे पिछले साल 14,734 इकाइयों के साथ वैगन आर चौथे स्थान पर थी।

स्विफ्ट चौथे स्थान पर
कंपनी की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट 14,611 इकाइयों के साथ चौथे स्थान पर रही। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने स्विफ्ट की 17,669 इकाइयां बेची थीं।

हुंडई आई10 पांचवें स्थान पर
मारुति की प्रमुख मैन्युफैक्चरर्स हुंडई की ग्रैंड आई10 बिक्री के लिहाज से 14,530 इकाइयों के साथ पांचवें स्थान पर रही। पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने ग्रैंड आई10 की 14,079 इकाइयां बेची थीं।

छठे स्थान पर आई20
वहीं, हुंडई की प्रीमियम हैचबैक इलीट आई20 11,532 इकाइयों के साथ छठे स्थान पर रही।

सातवें स्थान पर बलेनो
मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 10,718 इकाइयों की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही।

आठवें स्थान पर विटारा ब्रेजा
वहीं, कंपनी की एसयूवी विटारा ब्रेजा 10,056 इकाइयों की बिक्री के साथ आठवें स्थान पर रही।

नौंवें स्थान पर क्विड और दसवें पर सेलेरियो
रेनो की प्रवेश स्तर की क्विड 9,801 इकाइयों की बिक्री के साथ नौंवें और मारुति की कॉम्पैक्ट सेलेरियो 9,581 इकाइयों की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही। आपको बता दें कि होंडा कारों की मध्यम आकार की सेडान सिटी, कॉम्पैक्ट सेडान अमेज, महिंद्रा बलेरो और हुंडई क्रेटा को अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाईं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.