Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेरोलैक एक्सेल पेंट: बाहरी खूबसूरती के साथ आपके घर का रखे ख्याल

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2016 11:18 AM (IST)

    शानदार लाइफस्टाइल के शौकीन लोग पूरे दिन चाहे कितनी भी दिलचस्प डेस्टिनेशन पर क्यों न घूमें, आखिर रात में उन्हें लौटना अपने आशियाने में ही पड़ता है. इसकी सबसे बड़ी वजह है सुकून.

    प्रीमियम: शानदार लाइफस्टाइल के शौकीन लोग पूरे दिन चाहे कितनी भी दिलचस्प डेस्टिनेशन पर क्यों न घूमें, आखिर रात में उन्हें लौटना अपने आशियाने में ही पड़ता है. इसकी सबसे बड़ी वजह है सुकून. जो सिर्फ अपने घर में ही मिल सकता है. सोचिए, आप दुनिया की कितनी ही सुंदर डेस्टिनेशन पर जाकर हफ्तों या महीनों तक लुफ्त क्यों न उठाएं लेकिन देर-सवेर एक दिन आपको अपने घर की याद सताने लगती है.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखा जाए तो हमारा घर, हमारे अस्तित्व का वो हिस्सा है जिससे हमारी पहचान जुड़ी हुई है लेकिन एक नजर डालें मॉर्डन लाइफस्टाइल की ओर, तो आज ज्यादातर लोगों के लिए घर सिर्फ शाम को थक-हारकर रात बिताने का ही एक नाम रह गया है.

    जबकि गौर किया जाए तो पाएंगे कि घर हमें सुरक्षा और अपनेपन का एहसास देता है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी घर को सहेजकर रखने की होनी चाहिए इसलिए घर के रख-रखाव और सजावट के साथ मौसम की मार से घर को बचाना बहुत जरूरी है.

    कैसे मौसम की मार से अपने घर को बचाएं और इसकी खूबसूरती बरकरार रखें - जानने के लिए क्लिक करें

    हम में से अधिकतर लोग ऐसे हैं जो घर की सुरक्षा से ज्यादा बाहरी सुंदरता को ज्यादा अहम मानते हैं इसलिए वो साधारण-सा दिखने वाला पेंट घर की दीवारों पर इस्तेमाल कर लेते हैं. जिसका खामियाजा उन्हें बदलते मौसम के साथ भुगतना पड़ता है.

    ऐसे में हर परेशानियों से बचने के लिए हर इंसान को तलाश रहती है ऐसे पेंट की जो न सिर्फ उनके आशियाने को सुरक्षित और मजबूत बना सके बल्कि उनके घर की खूबसूरती में चार चांद भी लगा सके.

    आज मॉर्डन लाइफस्टाइल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ‘नेरोलैक एक्सेल पेंट’ सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं बल्कि एक भरोसा बन चुका है. अपने घरों पर नेरोलैक पेंट इस्तेमाल कर चुके उपभोक्ताओं का मानना है कि आप अपने घर की दीवारों को मजबूत बनाने के लिए कुछ भी कर लीजिए लेकिन अगर आपने नेरोलैक एक्सेल पेंट की बजाय कोई सामान्य-सा पेंट दीवारों पर लगाया है तो तेज धूप, बारिश और आंधी आपके सारे घर को एक पल में बदरंग बना सकती है.

    दूसरी तरफ आपने अपने आसपास ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो बारिश आते ही अपने घरों की छत को ढकना शुरू कर देते हैं लेकिन इतनी कोशिशों के बाद भी उनका घर सुरक्षित नहीं रह पाता इसलिए नेरोलैक एक्सेल पेंट न सिर्फ आपके घर को हर मौसम में सुरक्षित रखता है बल्कि आपको टेंशन फ्री रखकर आपके आशियाने की बाहरी खूबसूरती भी बनाए रखता है.