Move to Jagran APP

Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जारी किया कर रिटर्न, 2019 से अब तक 10 लाख पाउंड चुकाए

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने कर रिटर्न सार्वजनिक किए हैं। रिटर्न के अनुसार 2019 में सक्रिय राजनीति में आने के बाद से उन्होंने सरकार को 10 लाख पाउंड से ज्यादा कर के रूप में चुकाया है।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaThu, 23 Mar 2023 11:23 PM (IST)
Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जारी किया कर रिटर्न, 2019 से अब तक 10 लाख पाउंड चुकाए
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जारी किया कर रिटर्न।

लंदन, पीटीआई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने कर रिटर्न सार्वजनिक किए हैं। रिटर्न के अनुसार, 2019 में सक्रिय राजनीति में आने के बाद से उन्होंने सरकार को 10 लाख पाउंड से ज्यादा कर के रूप में चुकाया है। गौरतलब है कि सुनक ने पिछले साल नवंबर में शासन में पारदर्शिता का वादा किया था जिसके तहत कर की जानकारी सार्वजनिक की गई है।

2019 से 2022 के बीच रही है 47.66 लाख पाउंड की आमदनी

ब्रिटेन के सबसे धनी राजनेताओं में शामिल सुनक ने बुधवार को सार्वजनिक किया कि 2019 से 2022 के बीच उनकी आमदनी 47.66 लाख पाउंड (करीब 48.16 करोड़ रुपये) रही है और उन्होंने करीब 22 प्रतिशत की दर से करीब 10.53 लाख पाउंड (करीब 10.64 करोड़ रुपये) कर चुकाया है।

कर सार्वजनिक होने की दी जानकारी

वहीं, वित्त मंत्री रहते हुए 42 वर्षीय नेता ने पूंजीगत लाभ पर 3,25,826 पाउंड कर भरा है और 19 लाख पाउंड की आय पर 1,20,604 पाउंड आयकर भरा है। बुधवार को नार्थ वेल्स की यात्रा के दौरान सुनक ने कहा, 'मैंने पारदर्शिता के लिहाज से अपने कर की जानकारी सार्वजनिक की है, जैसा कि मैंने करने को कहा था, और मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर पाया। मैं सोचता हूं कि अंतत: लोगों को यह जानने में दिलचस्पी है कि मैं उनके लिए क्या करने वाला हूं।'