अमेरिका के बाद ब्रिटेन भी करेगा 2022 बीजिंग विंटर ओलिंपिक का बहिष्कार, जानें चीन ने क्या कहा

व्हाइट हाउस आमतौर पर ओलिंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह में एक प्रतिनिधिमंडल भेजता है लेकिन इस बार राजनयिक बहिष्कार के तहत वह प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजेगा। अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने राजनयिक बहिष्कार के आह्वान की वकालत की है।