इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अधिकारियों को विकिपीडिया को अनब्लॉक करने का आदेश दिया है। पाकिस्तान सरकार ने कुछ दिनों पहले पॉपुलर फ्री इनसाइक्लोपीडिया Wikipedia को पाकिस्तान में बैन कर दिया था। पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) ने 1 फरवरी को प्रेस रिलीज जारी करके Wikipedia से कुछ विवादित कंटेंट्स (ईशनिंदा सामग्री ) को रिमूव करने के लिए कहा था।
हालांकि विकिपीडिया ने इस कंटेंट को नहीं हटाया, जिसके बाद पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने विकिपीडिया को बैन कर दिया था। इससे पहले भी पाकिस्तान ने कई सोशल प्लेटफॅार्म जैसे टिक टॅाक और यूट्यूब पर बैन लगा चुका है। साल 2016 में पाकिस्तान ने यूट्यूब से बैन हटाया था।