Move to Jagran APP

पाकिस्तान का एक और चांद नवाब, देखिए स्विमिंग पूल बनी सड़क से रिपोर्टिंग का मजेदार वीडियो

पाकिस्तान के एक रिपोर्टर ने पानी के बीच एक रंग-बिरंगे बाथ टब में बैठकर रिपोर्टिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

By Arti YadavEdited By: Published: Thu, 05 Jul 2018 09:51 AM (IST)Updated: Thu, 05 Jul 2018 01:50 PM (IST)
पाकिस्तान का एक और चांद नवाब, देखिए स्विमिंग पूल बनी सड़क से रिपोर्टिंग का मजेदार वीडियो
पाकिस्तान का एक और चांद नवाब, देखिए स्विमिंग पूल बनी सड़क से रिपोर्टिंग का मजेदार वीडियो

लाहौर (जेएनएन)। पाकिस्तान के एक रिपोर्टर चांद नवाब का वीडियो जिसमें वह ईद के मौके पर अपने-अपने घरों की ओर जा रहे लोगों पर एक रेलवे स्टेशन से रिपोर्टिंग कर रहे थे खासा वायरल हुआ। यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि इसे बॉलीवुड फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में ज्यों का त्यों इस्तेमाल किया गया। चांद नवाब का एक और वीडियो इन दिनों धूम मचा रहा है, जिसमें वह पान की दुकान से रिपोर्टिंग करते हुए कई टेक ले रहे हैं। पड़ोसी मुल्क में ऐसे चांद नवाबों की कोई कमी नहीं है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं वह आप इस खबर को पढ़कर समझ जाएंगे... और हां खबर के अंत में वीडियो भी दिया जा रहा है जो व्यवस्था पर सवाल तो उठाता है। ऐसे हालात पाकिस्तान ही नहीं हमारे देश में अक्सर देखने को मिल जाते हैं...

loksabha election banner

भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी मानसून आ चुका है। वहां जमकर बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई है। इसी बाच लाहौर में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया। दरअसल पाकिस्तान के एक रिपोर्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रिपोर्टर भारी बारिश में लाइव रिपोर्टिंग करता हुआ नजर आ रहा है और इसके लिए उसने रंग-बिरंगे बाथटब का सहारा लिया।

वीडियो में दिख रहा रिपोर्टर पाकिस्तानी चैनल दुनिया न्यूज का है। पाकिस्तानी रिपोर्टर वीडियो में कह रहा है कि लाहौर में जगह-जगह पानी खड़ा है। साथ ही उन्होंने जल और स्वच्छता एजेंसी (Wasa) के लिए कहा- 'ये लोग भी पानी नहीं निकाल पा रहे हैं।' पाकिस्तान में ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रिपोर्टर तंज कसते हुए भारी बारिश का मजा लेने को कह रहा है।

बता दें कि ये वीडियो शुक्रवार को अपलोड किया गया था। पाकिस्तानी रिपोर्टर जिस अंदाज में जल भराव की रिपोर्टिंग कर रहा है वहां के लोग उसे खूब पसंद कर रहे हैं। सिर्फ फेसबुक पर इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा शेयर्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को 5 लाख व्यूज और हजार से ज्यादा कमेंट्स भी इस पर हो चुके हैं। इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं।

गौरतलब है कि लाहौर में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। सड़कों पर पानी का जमाव होने से शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्‍तूनख्वा प्रांतों में भारी बारिश के चलते कम से कम 14 लोगों की मौत और 19 लोग घायल हो गए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मूसलधार बारिश ने मंगलवार को पाकिस्तान को अपनी गिरफ्त में ले लिया। भारी बारिश बुधवार को भी जारी रही, जिससे जानमाल का काफी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ेंः बुराड़ी फांसीकांड में चौंकाने वाला खुलासा, 6 बार की थी फांसी लगाने की प्रैक्टिस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.