Move to Jagran APP

पाकिस्तान: सेना की मानहानि के आरोप में वरिष्ठ पत्रकार गिरफ्तार

पाकिस्तान के स्थानीय अंग्रेजी अखबार के वरिष्ठ पत्रकार को सेना की मानहानि के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

By Monika MinalEdited By: Published: Sat, 12 Sep 2020 08:39 AM (IST)Updated: Sat, 12 Sep 2020 08:39 AM (IST)
पाकिस्तान: सेना की मानहानि के आरोप में  वरिष्ठ पत्रकार गिरफ्तार
पाकिस्तान: सेना की मानहानि के आरोप में वरिष्ठ पत्रकार गिरफ्तार

कराची, प्रेट्र।  पाकिस्तान के एक अंग्रेजी अखबार में काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पत्रकार पर सेना की मानहानि का आरोप है। स्थानीय अंग्रेजी अखबार  द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में कार्यरत बिलाल फारुकी (Bilal Farooqi)  को डिफेंस हाउसिंग ऑथोरिटी में  उनके  घर से हिरासत में लिया गया। पत्रकार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के दो लोग सादे कपड़ों में उनके घर पहुंचे। एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल गुलाम नबी मेमन ने मीडिया को बताया कि एक स्थानीय नागरिक द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद  बिलाल को गिरफ्तार किया गया। पत्रकार पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पाकिस्तानी सेना को बदनाम करने और संप्रदाय के बीच नफरत फैलाने को लेकर आरोप हैं। 

loksabha election banner

पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराई गई FIR के अनुसार, फैक्टरी में मशीन ऑपरेटर का काम करने वाले  शिकायतकर्ता जावेद खान (Javed Khan) ने कहा कि  पत्रकार के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर उनके द्वारा अनेकों आपत्तिजनक सामग्रियां शेयर की गई थी। इससे पहले जुलाई में एक वरिष्ठ पत्रकार माटीउल्लाह जान का स्कूल के बाहर से अपहरण किया गया था जहां उनकी पत्नी लेक्चरर थीं। हालांकि 12 घंटे बाद वे अपने घर वापस लौट गए थे और बताया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें इस्लामाबाद के सुनसान इलाके में छोड़ दिया था। 

कराची यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (KUJ) ने एक बयान में कहा कि बिलाल की गिरफ्तारी स्वतंत्र आवाज को दबाने की कोशिश है। यूनियन ने कहा, 'बिलाल फारुकी एक्टिव पत्रकार हैं और वे KUJ के एक्जीक्यूटिव कमिटी में भी रह चुके हैं। वे शिक्षित और जिम्मेवार नागरिक हैं जो कभी पाकिस्तान के कानूनों का उल्लंघन नहीं करेंगे।'  KUJ अध्यक्ष अशरफ खान ने कहा, 'उनका एकमात्र अपराध यह है कि उन्होंने समाज के विकास और उन्नति के लिए आवाज उठाई।'  बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (UN Secretary-General Antonio Guterres) ने दुनिया भर में पत्रकारों पर हो रहे हमले की निंदा की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.