Pakistan: आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने की कार्यवाहक सरकार की आलोचना
पाकिस्तान में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने कार्यवाहक सरकार की आलोचना की है। पाकिस्तान में इस समय पेट्रोल की कीमत 26. 02 और 17.34 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर चल रहा है। इस समय पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं है। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लिया गया है।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 17 Sep 2023 11:27 AM (IST)
इस्लामाबाद, एजेंसी। Petrol Price Hike: पाकिस्तान में इस समय पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान को छू रहे है। इस समय पेट्रोल की कीमत 26. 02 और 17.34 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर चल रहा है। लोग भड़के हुए है और पेट्रोल पंप के बाहर धरना प्रदर्शन दे रहे है।
पेट्रोल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी को लेकर राजनीतिक दलों ने पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार की आलोचना की है। पाकिस्तान स्थित डॉन मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लिया गया है।
पाकिस्तान की अंतरिम सरकार ने बढ़ाए दाम
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, केरोसिन या हल्के डीजल तेल की कीमत में कोई संशोधन नहीं किया गया है। 1 सितंबर को पिछली भारी बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल की कीमत में वृद्धि हुई है। बता दें कि पाकिस्तान की अंतरिम सरकार ने ईंधन की कीमतों में 18 पीकेआर प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की थी।पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इस फैसले के लिए कार्यवाहक सरकार की आलोचना की और इसे 'देश में गृहयुद्ध भड़काने की साजिश' बताया। वहीं, पीटीआई के एक प्रवक्ता ने इसे 'गरीबी से त्रस्त जनता के लिए एक क्रूर झटका बताया जो पहले से ही सभी आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे हैं।'
ॉ
यह भी पढ़े: पीटीआई ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, 90 दिनों के भीतर चुनाव की मांग वाली याचिका पर आपत्तियों को दी चुनौती