Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan में हावी अंधविश्वास, इमरान की बीवी बुशरा को लेकर दावा; शीशे में नहीं दिखता चेहरा!

    By TaniskEdited By:
    Updated: Sun, 29 Sep 2019 09:14 PM (IST)

    पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की पत्नी और प्रथम महिला बुशरा बीबी को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उनका चेहरा शीशे में नहीं दिखता है।

    Pakistan में हावी अंधविश्वास, इमरान की बीवी बुशरा को लेकर दावा; शीशे में नहीं दिखता चेहरा!

    इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान में अंधविश्वास इस कदर हावी है कि प्रधानमंत्री इमरान खान भी इससे अछूते नहीं हैं। दरअसल, उनकी पत्नी और देश की प्रथम महिला बुशरा बीबी को लेकर दावा किया गया है कि उनका चेहरा आईने में नहीं दिखता है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार यह दावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात एक व्यक्ति ने कैपिटल टीवी पर किया है। हालांकि बाद में यह खबर फेक न्‍यूज निकली। बुशरा इमरान की तीसरी बेगम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र में हिस्सा लेने से पहले इमरान खान सऊदी अरब गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मक्का में उमरा किया। इस दौरान बुशरा तस्वीरों में सिर से लेकर पांव तक बुर्के में ढकी हुई नजर आईं। बुशरा कथित तौर पर पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री की बुर्के वाली पत्नी हैं।  

    अंधविश्वासी हैं बुशरा 

    बुशरा पर अंधविश्वास इतना हावी है कि उनकी छवि एक तंत्र- मंत्र और जादू-टोना करने वाली महिला के रूप में हैं। उन्हें लोग बुशरा बीबी, पिरनी या बीबी पाक दामन के नाम से बुलाते हैं। बुशरा, इस्लामिक कानूनों का सख्ती से पालन करती हैं और आध्यात्मिक काउंसलर भी हैं। लोग उन्हें ऐसी महिला मानते हैं जो किसी का भाग्य बदल सकती हैं। बुशरा को लेकर यहां तक  दावा किया जाता है कि उन्होंने दो जिन्न भी पाल रखे हैं और वह उन्हें मांस परोसती हैं।

    बुशरा के भक्त हैं इमरान

    बता दें कि इमरान ने पीएम बनने के छह महीने पहले ही बुशरा से शादी की थी। इमरान उनके भक्त से कम नहीं हैं। वो जैसा कहती हैं इमरान वैसा ही करते हैं। दोनों की पहली बार मुलाकात साल 2015 में लोधरन में एनए-154 सीट के लिए होने वाले चुनाव से पहले हुई थी। जानकारी के अनुसार बुशरा ने कथित तौर पर इमरान से कहा था कि उन्हें पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के लिए उनके साथ शादी करनी होगी। इसके बाद इमरान उनसे शादी कर ली। यही नहीं बुशरा के ही कहने इमरान हाथ में माला लेकर घूमते हैं।