Move to Jagran APP

Pakistan: दुनिया भर में पैर पसार रहा जेएन.1 सब-वेरिएंट, कराची एयरपोर्ट पर तीन यात्री निकले पॉजिटिव

जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाले तीन यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए। जेएन.1 वेरिएंट के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले तीन यात्री कंबर शाहदादकोट उत्तरी वजीरिस्तान और मोहमंद एजेंसी से आए थे। कोविड सब-वेरिएंट जेएम.1 वर्तमान में विभिन्न देशों में चिंता का कारण बन रहा है। हाल के मामलों का पता लगने के बाद कराची में जेएन.1 सब-वेरिएंट के मामलों की संख्या पांच हो गई है।

By Agency Edited By: Shalini Kumari Updated: Sun, 14 Jan 2024 12:11 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान में पैर पसार रहा कोविड का नया वेरिएंट (फाइल फोटो)
एएनआई, कराची। कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाले तीन यात्रियों में कोविड के सब-वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमित पाया गया है। सिंध स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन व्यक्तियों पर किए गए एंटीजन टेस्ट के सकारात्मक परिणाम मिले।

नए वेरिएंट के कुल पांच मरीज

जेएन.1 वेरिएंट के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले तीन यात्री कंबर शाहदादकोट, उत्तरी वजीरिस्तान और मोहमंद एजेंसी से आए थे। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वेरिएंट वर्तमान में विभिन्न देशों में चिंता का कारण बन रहा है। हाल के मामलों का पता लगने के बाद कराची में जेएन.1 सब-वेरिएंट के मामलों की संख्या पांच हो गई है। इससे पहले, सिंध स्वास्थ्य विभाग ने कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे यात्रियों में कोविड -19 के दो मामलों की पुष्टि की थी।

नए वेरिएंट पर हो रही चर्चा

दोनों यात्री, जिनकी उम्र 50 से 60 वर्ष के बीच थी, क्रमशः बैंकॉक और जेद्दा से गुरुवार और शुक्रवार को पहुंचे। एआरवाई न्यूज के अनुसार, नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने विदेशी यात्रियों का कोविड -19 परीक्षण करने का फैसला किया है। एनसीओसी सम्मेलन में पूरे देश में नए कोविड-19 जेएन.1 संस्करण की स्थिति पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें: Pakistan Elections 2024: आम चुनाव से पहले PML-N ने बदली अपनी रणनीति, अब इस सीट से चुनाव लड़ेंगे राजा रियाज

यह भी पढ़ें: Terrorist Attack: बलूचिस्तान में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के पांच जवान मारे गए