Pakistan: दुनिया भर में पैर पसार रहा जेएन.1 सब-वेरिएंट, कराची एयरपोर्ट पर तीन यात्री निकले पॉजिटिव
जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाले तीन यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए। जेएन.1 वेरिएंट के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले तीन यात्री कंबर शाहदादकोट उत्तरी वजीरिस्तान और मोहमंद एजेंसी से आए थे। कोविड सब-वेरिएंट जेएम.1 वर्तमान में विभिन्न देशों में चिंता का कारण बन रहा है। हाल के मामलों का पता लगने के बाद कराची में जेएन.1 सब-वेरिएंट के मामलों की संख्या पांच हो गई है।
एएनआई, कराची। कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाले तीन यात्रियों में कोविड के सब-वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमित पाया गया है। सिंध स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन व्यक्तियों पर किए गए एंटीजन टेस्ट के सकारात्मक परिणाम मिले।
नए वेरिएंट के कुल पांच मरीज
जेएन.1 वेरिएंट के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले तीन यात्री कंबर शाहदादकोट, उत्तरी वजीरिस्तान और मोहमंद एजेंसी से आए थे। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वेरिएंट वर्तमान में विभिन्न देशों में चिंता का कारण बन रहा है। हाल के मामलों का पता लगने के बाद कराची में जेएन.1 सब-वेरिएंट के मामलों की संख्या पांच हो गई है। इससे पहले, सिंध स्वास्थ्य विभाग ने कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे यात्रियों में कोविड -19 के दो मामलों की पुष्टि की थी।