Move to Jagran APP

तालिबान के बढ़ते कदमों से पाकिस्‍तान खुश लेकिन कट्टरपंथियों से चुनौतियां बढ़ने का मंडराया खतरा

अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते कदमों से पाकिस्तान खुश है लेकिन उसके लिए मुश्किल यह भी है कि पाकिस्तान में कट्टरपंथी ताकतें और मजबूत होंगी। साथ ही दुनिया की नजरों में वह तालिबान को मजबूत करने वाले देश के रूप में पहचाना जाएगा।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Thu, 22 Jul 2021 09:59 PM (IST)Updated: Thu, 22 Jul 2021 11:19 PM (IST)
अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते कदमों से पाकिस्तान खुश है।

इस्लामाबाद, एएनआइ। अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते कदमों से पाकिस्तान खुश है लेकिन उसके लिए मुश्किल यह भी है कि पाकिस्तान में कट्टरपंथी ताकतें और मजबूत होंगी। साथ ही दुनिया की नजरों में वह तालिबान को मजबूत करने वाले देश के रूप में पहचाना जाएगा। इससे आतंकियों की पनाहगाह होने की बदनामी झेल रहे पाकिस्तान की स्थिति और बदतर होगी। पाकिस्तान के कट्टरपंथी दशकों से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं।

loksabha election banner

कट्टरपंथी खुश

अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते कब्जे से ये कट्टरपंथी खुश हैं। इन्हीं कट्टरपंथियों के एजेंडे पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ चलती है और पाकिस्तानी सेना व सरकार तालिबान पर अपने प्रभाव का रणनीतिक रूप में इस्तेमाल करती हैं। अफगानिस्तान की ताजा स्थिति पर काबुल से हुसैन हक्कानी ने अपनी जो रिपोर्ट पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को दी है उसमें तालिबान के बढ़ते प्रभाव का ब्योरा है।

बदल सकते हैं पाक के घरेलू समीकरण 

विशेषज्ञों के अनुसार अफगानिस्तान में तालिबान का बढ़ता दबदबा पाकिस्तान के घरेलू समीकरणों को बदल सकता है। कट्टरपंथी हिंसक तत्वों को बढ़ावा मिल सकता है। पाकिस्तान का समाज पहले से बंटा हुआ है, जिस पर कट्टरपंथी अक्सर भारी पड़ते हैं लेकिन पड़ोसी देश अफगानिस्तान में तालिबान का प्रभाव बढ़ने पर यह कट्टरपंथी तबका और मजबूत हो सकता है जिसका असर पाकिस्तान की कानून व्यवस्था पर पड़ सकता है।

इसलिए तालिबान को साध रहा पाक 

विशेषज्ञ इस स्थिति को पाकिस्तान के लिए खतरनाक मानते हैं लेकिन पाकिस्तानी सेना तालिबान पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल रणनीतिक रूप में करना नहीं छोड़ना चाहती। इससे पाकिस्तान को भारत से मुकाबला करने में मदद मिलेगी।

पाकिस्तानी अधिकारी बोल रहे झूठ

अफगानिस्तान सरकार इस स्थिति से भली भांति परिचित है। वहां के उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने कहा है कि तालिबान की गतिविधियों से पाकिस्तान उत्साहित है। वह तालिबान का गलत तरीके से समर्थन कर रहा है। पाकिस्तानी अधिकारी तालिबान के समर्थन को लेकर लगातार झूठ बोल रहे हैं, वास्तव में उनका समर्थन बयानों से आगे बढ़कर है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.