India-Pakistan Conflict: पाकिस्तान के विदेश मंत्री की किरकिरी, फेक न्यूज के हवाले से की सेना की तारीफ, पाक मीडिया ने ही खोल दी पोल
Pakistan Fake News Propaganda ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की पूरी दुनिया में किरकिरी हो रही है। वहीं अब पाक विदेश मंत्री इशाक डार ने फेक न्यूज के हवाले से सेना की तारीफ करके फिर अपना मजाक बना लिया है। पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने ही अपनी फैक्ट चेक रिपोर्ट में इशाक डार की पोल खोल दी। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर (India Pakistan Conflict) होने के बाद से पाक की पूरी दुनिया में किरकिरी हो रही है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने खुद अपनी फजीहत करवा ली है। भारत के खिलाफ पाक सेना की तारीफों के पुल बांधने के लिए इशाक डार ने झूठी रिपोर्ट का सहारा लिया, जिसे उन्हीं की देश की मीडिया ने उजागर कर दिया।
इशाक डार की खुली पोल
दरअसल संसद में भाषण के दौरान इशाक डार ने यूके आधारित 'द डेली टेलीग्राफ' के फेक पेज पर मौजूद खबर का हवाला देते हुए पाकिस्तान की सेना की खूब तारीफ की। मगर बाद में पाकिस्तानी चैनल द डॉन ने अपने फैक्ट चेक (Pakistan's Fake News Propaganda) में इस बताया कि इशाक डार ने 'द डेली टेलीग्राफ' की जिस खबर का हवाला दिया, वास्तव में वो एक फेक चैनल है।
यह भी पढ़ें- तालिबान के साथ भारत का बड़ा कूटनीतिक दांव, जयशंकर ने अफगान विदेश मंत्री से पहली बार की बातचीत
इशाक डार का भाषण
पाकिस्तान की संसद में गुरुवार (15 मई) को भाषण देते हुए इशाक डार ने कहा कि "टेलीग्राफ लिखता है पाकिस्तानी वायुसेना पूरे आसमान पर राज करती है।" हालांकि उन्होंने जिस खबर की बात कही, वो एक फेक न्यूज थी, जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही थी।
'द डॉन' ने किया फैक्ट चेक
पाकिस्तानी अखबर 'द डॉन' की टीम ने जब इस खबर की पड़ताल की तो सच सबके सामने आ गया। फैक्ट चेक में 'द डॉन' ने इस खबर को झूठा करार दे दिया। 'द डॉन' ने अपने फैक्ट चेक में बताया कि यूके बेस्ड 'द डेली टेलीग्राफ' ने पाकिस्तान से जुड़ी ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं छापी है।
फेक पोस्ट का सच
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फेक पोस्ट में 10 मई की तस्वीर के साथ एक रिपोर्ट वायरल हो रही है। इसमें पाकिस्तानी वायुसेना को 'आसमान का राजा' बताया गया है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि यह रिपोर्ट 'द डेली टेलीग्राफ' की है। हालांकि डॉन ने इन दावों को खारिज कर दिया है।
Pakistan is now grasping at straws.
Pakistan’s Deputy PM Ishaq Dar lied to the country’s senate that the Telegraph newspaper moved a headline that the PAF was the ‘Undisputed King of the Skies’. So embarrassing that Dawn News had to fact check him. pic.twitter.com/lhrMnpTArM
— ishaan prakash (@ishaan_ANI) May 16, 2025
पाक पत्रकार ने की टिप्पणी
पाकिस्तानी पत्रकार इमरान मुख्तार ने भी इसपर टिप्पणी की। एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि "झूठ कैसे सच को छिपा देता है। आज उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने संसद में जिस रिपोर्ट का हवाला दिया था,वास्तव में वो रिपोर्ट फेक थी। उन्होंने पाकिस्तानी वायुसेना के समर्थन में यह रिपोर्ट सदन में सबके सामने रखी थी। इसमें कोई शक नहीं है कि पाक वायुसेना अद्भुत है, लेकिन यह रिपोर्ट फेक है।"
यह भी पढ़ें- 'वायु योद्धाओं से बातचीत के लिए उत्सुक हूं...', भुज एअरबेस रवाना होने से पहले राजनाथ सिंह ने किया पोस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।