Pakistan: IMF लोन डील 30 जून को हो सकती है समाप्‍त, वित्त मंत्री डार ने द‍िया संकेत

र‍िपोर्ट के मुताबि‍क बुधवार को एक क्षेत्रीय व्यापार निकाय के एक प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए डार ने कहा हमारा प्रयास देश के इतिहास में दूसरे आईएमएफ कार्यक्रम को पूरा करने के उद्देश्य से है हालांकि समय सीमित है और कार्यक्रम 30 जून को समाप्त हो रहा है।