Move to Jagran APP

Pakistan News in Hindi: पाकिस्‍तान में बच्‍चे हो रहे पोलियो का शिकार, आतंकियों की यह सोच बनी आफत

Pakistan News यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले की है जो अस्थिर दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से लगा हुआ है। हमले को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार हमलावर माैैके से फरार हो गए।

By Arijita SenEdited By: Published: Wed, 17 Aug 2022 09:35 AM (IST)Updated: Wed, 17 Aug 2022 09:35 AM (IST)
पाकिस्‍तान दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से हैं जहां पोलियो के नए मामले अब भी देखे जा रहे हैं

इस्‍लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्‍तान (Pakistan) में बच्‍चों को पोलियो (Polio) की खुराक पिलाने गई टीम सुरक्षा में तैनात दो पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है। यह वाक्‍या मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के टैंक जिले का है।

loksabha election banner

समाचार एजेंसी डीपीए ने एक स्‍थानीय पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे, जो वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत वहां से रफूचक्‍कर हो गए। अभी तक किसी भी उग्रवादी समूह ने इस हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है।

थम नहीं रहा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों पर हमला

सोमवार को प्रांतीय सरकार ने पांच साल तक की उम्र के लाखों बच्‍चों के लिए पोलियो रोधी टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की। मालूम हो कि पाकिस्‍तान में पोलियो रोधी टीकाकरण कार्यक्रम (Anti Polio Vaccination Drive) ने लगभग पिछले एक साल से फिर से रफ्तार पकड़ ली है। लेकिन पिछले कुछ महीनों में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से टीकाकरण कर्मियों पर हमला किए जाने के 14 नए मामले सामने आए हैं।

पोलियो की जंजीरो में पाकिस्‍तान

गौर करने वाली बात है कि पाकिस्‍तान दुनिया के कुछ उन चुनिंदा देशों में से हैं जहां पोलियो के नए मामले अब भी देखे जा रहे हैं। हालांकि साल 2014 में पोलियो के दर्ज हुए 306 मामलों के मुकाबले इसकी चपेट में आ रहे बच्‍चों की संख्‍या में इस बीच उल्‍लेखनीय रूप से गिरावट आई है।

अफगानिस्‍तान भी पोलियो की गिरफ्त में

सिर्फ पाकिस्‍तान ही नहीं, बल्कि उसका पड़ोसी देश अफगानिस्‍तान (Afghanistan) भी इसी समस्‍या से आज भी जूझ रहा है। इसी के साथ अमेरिका (America) और ब्रिटेन (Britain) में हाल के दिनों में सीवेज वॉटर में पोलियो के वायरस का पता लगा था।

आतंकियों की सोच बनी बच्‍चों के लिए सजा

पाकिस्‍तान के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहां अलकायदा से जुड़े आतंकवादी अकसर स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों पर हमला बोलते हैं। पहले भी वैक्‍सीन लगाने के लिए गए दर्जनों स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी और उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा अधिकारी मौत के घाट उतार दिए गए हैं। यहां आतंकवाद के कट्टरपंथी आकाओं का मानना है कि पोलियो की खुराक बांझपन की वजह बनती है।

कट्टरपंथियों की इन्‍हीं दकियानूसी अफवाहों के कारण पाकिस्‍तान आज भी पोलिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। जबकि भारत सहित दुनिया के कई देश पोलियो मुक्‍त घोषित हो चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.