Move to Jagran APP

COVID-19: SOP उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ पाकिस्तान करेगा सख्त कार्रवाई

पाकिस्तान में महामारी के लिए जारी एसओपी के उल्लंघनकर्ताओं पर सरकार करेगी कार्रवाई

By Monika MinalEdited By: Published: Fri, 05 Jun 2020 09:54 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jun 2020 09:54 AM (IST)
COVID-19: SOP उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ पाकिस्तान करेगा सख्त कार्रवाई
COVID-19: SOP उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ पाकिस्तान करेगा सख्त कार्रवाई

इस्लामाबाद, आइएएनएस। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए पाकिस्तान में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) लागू है लेकिन इसका पालन उचित तरीके से नहीं किया जा रहा है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पाकिस्तान ने प्रशासनिक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। बता दें कि देश में नए मामले सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान की उच्च स्तरीय निकाय के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) देश में कोविड-19 के कारण उपजे हालात पर नजर रख रही है। 

loksabha election banner

देश के विभिन्न इलाकों के अधिकारियों ने  NCOC को सूचित किया है कि लागू किए गए SOPs का उल्लंघन करने पर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।  योजना मंत्रालय के असद उमर की अध्यक्षता में हुई NCOC मीटिंग में SOPs, सुरक्षा व क्वारंटइान के गाइडलाइंस पर चर्चा की गई। 

इससे पहले इस्लामाबाद जिला प्रशासन ने फेस मास्क को अनिवार्य करते हुए ऐलान किया कि सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क नहीं लगाने पर लोगों को जुर्माने का भुगतान करना होगा। जिले के डिप्टी कमिश्नर (DC) मुहम्मद हमजा शफकात (Muhammad Hamza Shafqaat) ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है और जो इसका उल्लंघन करेगा उसे 3000 PKR (18 डॉलर) का भुगतान करना होगा।

देश के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मास्क पहनने पर जोर देते हुए बताया है कि इससे संक्रमण का खतरा 75 फीसद कम किया जा सकता है। दरअसल, लॉकडाउन में दी गई ढील के बाद से संक्रमण के मामलों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इस तरह बढ़ते हुए मामले को देखते हुए सरकार ने सभी भीड़ भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और सार्वजनिक परिवहन में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, पाकिस्तान में 26 फरवरी को पहला कोविड-19 संक्रमण का मामला आया था जो अब बढ़कर 85 हजार 2 सौ 64 हो गया है वहीं मरने वालों की संख्या 1 हजार 7 सौ 70 हो गई है। वहीं चीन से निकले संक्रमण के कारण दुनिया भर में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 6,485,526 हो गया जिसमें से मरने वालों की संख्या 386,704 है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.