पंजाब में असेंबली चुनाव टालने का मरयम औरंगजेब ने किया स्वागत, तो इमरान खान ने ट्वीट कर जताया विरोध
इमरान ने गुरुवार को ट्वीट में निर्वाचन आयोग के इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान के संविधान का उल्लंघन है। आज हर कोई न्यायपालिका एवं वकीलों की ओर देख रहा है। लोगों को उम्मीद है कि वे संविधान की रक्षा करेंगे।