Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: 'दाऊद ने मुस्लिम समुदाय के लिए काफी कुछ किया', जावेद मियांदाद ने अंडरवर्ल्ड डॉन और उसकी बेटी की तारीफ में पढ़े कसीदे

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 08:57 AM (IST)

    पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने दाऊद के साथ अपने संबंधों पर प्रतिक्रिया दी है।पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देते हुए जावेद मियांदाद ने दाऊद की खुलकर तारीफ की है। जावेद मियांदाद ने कहा कि मैं दाऊद भाई को लंबे समय से जानता हूं। दुबई से हम उन्हें जानते थे। ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि उनकी बेटी की शादी मेरे बेटे से हुई है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने दाऊद इब्राहिम की जमकर तारीफ की।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर पर काफी चर्चा हुई थी। साल 1993 दाऊद इब्राहिम ने देश छोड़कर अरब देशों में पनाह ले ली।

    उसके बाद दाऊद कभी भी भारत नहीं लौटा, वक्त-वक्त पर उसकी जिंदगी से जुड़ी खबरें देश में सुर्खियां बनती रही। साल 1993 मुंबई बम धमाकों में शामिल दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने एक टिप्पणी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की दाऊद की तारीफ

    जावेद मियांदाद ने दाऊद के साथ अपने संबंधों पर मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी। पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देते हुए जावेद मियांदाद ने दाऊद की खुलकर तारीफ की है।

    जावेद मियांदाद ने कहा, मैं दाऊद भाई को लंबे समय से जानता हूं। दुबई से हम उन्हें जानते थे। ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि उनकी बेटी की शादी मेरे बेटे से हुई है। उनकी बेटी काफी पढ़ी-लिखी हैं।

    मियांदाद ने आगे कहा, दाऊद ने मुस्लिम समुदाय के लिए जो कुछ किया है, उसे सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा।  

    बता दें कि साल 2005 में दाऊद इब्राह‍िम की बड़ी बेटी माहरुख इब्राह‍िम और जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद की शादी हुई थी। यह शादी दुबई में हुई थी।

    दाऊद के परिवार से जुड़ी जानकारी

    • दाऊद इब्राहिम की पहली शादी महजबीन से हुई है, जिसे जुबीना जरीन के नाम से भी जाना जाता है। दाऊद और महजबीन के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है। दाऊद की सबसे बड़ी बेटी माहरुख है।
    • दाऊद की दूसरी बेटी महरीन की शादी फरवरी 2010 में अमेरिका के एक व्यवसायी के बेटे अयूब से हुई थी। वहीं, दाऊद का इकलौता बेटा मोइन नवाज यूके में पढ़ाई कर रहा है।
    • दाऊद के पिता इब्राहिम कास्कर मुंबई पुलिस में एक हेड कांस्टेबल के रूप में काम करते थे और उसकी मां अमीना बी एक हाउस वाइफ थी।
    • दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम, मुस्तकीम अली, जैतुन अंतुले दुबई और कराची में रहता है।  इकबाल कासकर मुंबई की एक जेल में बंद है। 

    यह भी पढ़ें: Dawood Ibrahim Family Detail: दूसरी शादी के बाद कितनी बढ़ी दाऊद की फैमिली, जानें परिवार में है कौन-कौन?