इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस महीने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान राजदूत आवास में ठहरने की इच्छा जताई है। खान ने देश में चल रहे आर्थिक संकट के मद्देनजर अपनी यात्रा पर होने वाले खर्च में कटौती के लिए यह फैसला किया है। लेकिन अमेरिका में विदेशी मेहमानों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली यूएस सीक्रेट सर्विस और स्थानीय प्रशासन इसके पक्ष में नहीं है।
अमेरिका में विदेशी नेताओं और प्रतिनिधियों के ठहरने का इंतजाम ह्वाइट हाउस के समीप स्थित होटल में किया जाता है ताकि उन्हें किसी भी अधिकारी से मुलाकात के लिए लंबी दूरी ना तय करनी पड़े। होटल में ही उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों की भी व्यवस्था की जाती है।
अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत का आवास वाशिंगटन के राजनयिक क्षेत्र में स्थित है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यदि इमरान वहां ठहरते हैं तो उन्हें अन्य नेताओं व अधिकारियों से मिलने के लिए काफी दूर जाना पड़ेगा। इस दौरान उनके काफिले के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन सकती है। इसके साथ ही उनकी सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है।
Posted By: Arun Kumar Singh
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप