Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में हिंदू लड़कियां असुरक्षित, सिंध में 10 वर्षीय लड़की की 80 साल के बुजुर्ग से कराई गई शादी

    जमींदार मुल्ला राशिद के गुंडों ने 10 वर्षीय बच्ची का अपहरण किया और उसे इस्लाम कुबूल करने के लिए बाध्य किया। इसके बाद 80 वर्षीय विधुर मुल्ला राशिद के साथ उसकी शादी करा दी गई। सिंध प्रांत में कई महिलाओं की सुरक्षा लगातार चिंताजनक बनी हुई है।

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Fri, 28 Oct 2022 11:46 PM (IST)
    Hero Image
    जमींदार मुल्ला राशिद के गुंडों ने 10 वर्षीय बच्ची का अपहरण किया-

    कराची, एएनआइ। पाकिस्तान में हिंदू महिलाओं की सुरक्षा लगातार चिंताजनक बनी हुई है। खास तौर से सिंध प्रांत में कई विवाहित महिलाओं और लड़कियों का अपहरण हो चुका है। गत 22 अक्टूबर को दस वर्ष की एक हिंदू लड़की का अपहरण कर 80 वर्षीय बुजुर्ग मुस्लिम के साथ शादी करा दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमींदार मुल्ला राशिद के गुंडों ने 10 वर्षीय बच्ची का अपहरण किया और उसे इस्लाम कुबूल करने के लिए बाध्य किया। इसके बाद 80 वर्षीय विधुर मुल्ला राशिद के साथ उसकी शादी करा दी गई। सिंध में ही एक अन्य घटना में विवाहित हिंदू महिला शांति मेघवार का चार हथियारबंद लोगों ने अपहरण कर लिया।

    महिला का जबरन कराया गया मतांतरण

    महिला का जबरन मतांतरण कराया गया और मंजूर शेख नामक व्यक्ति से उसकी शादी कर दी। महिला की मां ने आरोप लगाया कि एसएचओ इरफान दस्तिकोल ने एफआइआर पंजीकृत नहीं की, क्योंकि वह 5,000 पाकिस्तानी रुपये रिश्वत नहीं दे सकी।

    बाढ़ पीड़िता नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म

    सिंध के शिकारपुर जिले में बाढ़ से विस्थापित नौ वर्ष की एक बच्ची के साथ अज्ञात लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दो लोगों ने मंगलवार को कराची के क्लिफ्टन इलाके में लड़की को कार में जबरन बिठा लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद हजरत अब्दुल्ला शाह गाजी की मजार के पास छोड़ दिया। सिंध हाई कोर्ट ने बुधवार को इस घटना पर संज्ञान लेते हुए उपमहानिरीक्षक को 27 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

    यह भी पढ़ें- लाहौर से इमरान की पार्टी ने शुरू किया हकीकी आजादी लांग मार्च, पाक में जल्द चुनाव कराने की मांग

    यह भी पढ़ें- अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के आवास पर हमला, पति घायल, पुलिस कर रही मामले की जांच