Move to Jagran APP

पाकिस्तान की बेशर्मी : Porn Star का फोटो रीट्वीट कर बताया कश्मीर में पैलेट गन का शिकार

पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। भारत में उच्चायुक्त रह चुके अब्दुल बासित ने एक पोर्न स्टार का फोटो रीट्वीट करते हुए उसे पैलेट गन का शिकार कश्मीरी व्यक्ति बताया।

By TaniskEdited By: Published: Tue, 03 Sep 2019 09:50 AM (IST)Updated: Tue, 03 Sep 2019 12:24 PM (IST)
पाकिस्तान की बेशर्मी : Porn Star का फोटो रीट्वीट कर बताया कश्मीर में पैलेट गन का शिकार
पाकिस्तान की बेशर्मी : Porn Star का फोटो रीट्वीट कर बताया कश्मीर में पैलेट गन का शिकार

इस्लामाबाद, एजेंसी। कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार ऊल जलूल हरकत कर रहा है। दरअसल, पाकिस्तान लगातार कोशिश कर रहा कि वो कश्मीर में खराब स्थिति दिखाकर विश्व का ध्यान खिंच सके, लेकिन वो इसमें लगातार असफल हो रहा है। इसे लेकर पाकिस्तान का कोई न कोई झूठ रोज उजागर होता है।

loksabha election banner

झूठ पकड़े जाने पर अपना ट्वीट डिलीट किया
ताजा मामला है भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित से जुड़ा हुआ है। बासित ने कश्मीर को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया कि इससे उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। अब्दुल बासित ने सोमवार को एक वयस्क फिल्म स्टार (adult film star) की एक तस्वीर को रीट्वीट किया और इसे एक कश्मीरी व्यक्ति बताया जो पैलेट गन से गोली लगने के कारण अपनी आंख खो बैठा। बासित ने झूठ पकड़े जाने पर अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

पाकिस्तानी पत्रकार ने झूठ उजागर किया
मजेदार बात ये है कि बासित का यह झूठ किसी और ने नही बल्कि पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने उजागर किया है। इनायत ने इसे लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बासित के ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ' भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित जॉनी सीन्स के फोटो को शेयर करके उसे कश्मीरी व्यक्ति बता रहे हैं, जो गोली लगने के कारण अपना आंख खो बैठा। इसके खिलाफ    उन्होंने आवाज उठाने की बात कही।'

मलीहा लोधी ने दिखाई थी गलत तस्वीर
बहरहाल यह पहला ऐसा अवसर नहीं है जब किसी पाकिस्तानी ऐसी फोटो ट्वीट की हो और उसकी किरकिरी हुई हो। इससे पहले साल 2017 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने भाषण के दौरान कश्मीर को लेकर गलत तस्वीर दिखाई थी। इसे लेकर यूएनजीए में उन्हें डांट पड़ी। लोधी ने गाजा की एक घायल फिलीस्तीनी लड़की की तस्वीर दिखा कर कहा था कि यह कश्मीर की एक पीड़ित लड़की है। जबकि अपने भाषण के संदर्भ में वह गलत तस्वीर का इस्तेमाल कर रही थीं, दरअसल वह दो साल पहले पह न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी फोटो थी।  

यह भी पढ़ें: J&K में माहौल बिगाड़ने को वायरल किए जा रहे ये Fake Photos, तस्वीरें देख जानें सच

यह भी पढ़ें: डरा पाकिस्तान; इमरान खान बोले- भारत के खिलाफ पहले नहीं करेंगे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.