Move to Jagran APP

पाकिस्तान में कोरोना के 1.5 लाख से ज्यादा मामले, मृतकों की संख्या 3,000 के पार

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 118 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 160000 तक पहुंच गया है।

By Neel RajputEdited By: Published: Thu, 18 Jun 2020 01:24 PM (IST)Updated: Thu, 18 Jun 2020 01:24 PM (IST)
पाकिस्तान में कोरोना के 1.5 लाख से ज्यादा मामले, मृतकों की संख्या 3,000 के पार
पाकिस्तान में कोरोना के 1.5 लाख से ज्यादा मामले, मृतकों की संख्या 3,000 के पार

इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख के भी पार पहुंच चुका है, जबकि मरने वालों की संख्या 3 हजार से ज्यादा है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 118 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 1,60,000 के पार पहुंच गया है।

loksabha election banner

इसके अलावा मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में अभी तक 59,215 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान में 31,500 लोगों की टेस्टिंग की गई है, जिसके बाद देश में कुल परीक्षणों की संख्या 982,012 हो गई है। वहीं पाकिस्तान में 5,358 नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 160,118 तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक दिन में 118 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गई है, जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 3,093 तक पहुंच गया है। अब तक सबसे ज्यादा मामले पंजाब प्रांत में दर्ज किए गए हैं यहां 60,138 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद सिंध में 59,983, खैबर पख्तूनवा में 19,613, इस्लामाबाद में 9,637, बलूचिस्तान में 8,794, गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,213 और 740 केस पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में दर्ज किए गए हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉ. जफर मिर्जा (Dr Zafar Mirza)  ने बुधवार को कहा कि अभी तक दुनिया में कोरोना वायरस का कोई प्रभावी उपचार नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि डेक्सामेथासोन का उपयोग गंभीर रोगियों के लिए किया जा सकता है, हालांकि उन्होंने लोगों से डॉक्टर की सलाह के बिना दवा नहीं लेने का आग्रह किया।

ब्रिटेन सरकार ने बुधवार को COVID-19 रोगियों के इलाज के लिए डेक्सामेथासोन (Dexamethasone) स्टेरॉयड का उपयोग करने के लिए राज्य वित्त पोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) को अधिकृत किया।

इस बीच, राष्ट्रीय सुरक्षा पर विशेष सहायक मोईद यूसुफ (Moeed Yusuf) ने कहा कि कोरोनो वायरस के कारण लगे यात्रा प्रतिबंधों की वजह से विदेशों में फंसे पाकिस्तानियों के प्रत्यावर्तन के लिए 25 फीसद हवाई स्थान को फिर से खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में फंसे सभी पाकिस्तानियों को एक महीने के अंदर  वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.