Move to Jagran APP

जरा हटके: यात्री के बदन की बदबू ने कराई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, कई लोग हुए बेहोश

एक यात्री के शरीर से आ रही बदबू ने कई लोगों को बेहोश कर दिया तो कई बीमार हो गए। जिसके बाद विमान की एमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।

By Vikas JangraEdited By: Published: Sat, 02 Jun 2018 11:44 AM (IST)Updated: Sat, 02 Jun 2018 01:19 PM (IST)
जरा हटके: यात्री के बदन की बदबू ने कराई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, कई लोग हुए बेहोश
जरा हटके: यात्री के बदन की बदबू ने कराई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, कई लोग हुए बेहोश

फारो (पुर्तगाल)। किसी आदमी के शरीर की दुर्गंध कितनी भारी पड़ सकती है और लोगों को कितनी मुसीबत में डाल सकती है, इस बात का अंदाजा यह ख़बर पढ़कर लग जाएगा। एक शख्स के बदन से आ रही दुर्गंध ने न सिर्फ लोगों को उल्टी करने पर मजबूर किया, बल्कि कई लोग बेहोश भी हो गए। बात यहीं तक नहीं रुकी हालात बिगड़ते देख विमान को बीच रास्ते ही उतारना पड़ा।

loksabha election banner

ट्रांसिविया एयरलाइन के विमान बोइंग-737 ने नीदरलैंड के शिफॉल एयरपोर्ट से स्पेन के लिए उड़ान भरी। उड़ान के कुछ वक्त बाद ही एक यात्री के बदन से आ रही बदबू ने लोगों को परेशानी में डाल दिया। कुछ लोगों को उल्टी होने लगी तो कुछ बेहोश हो गए। इसके बाद विमान में हालात बिगड़ते देख क्रू ने उस यात्री को विमान टॉयलेट में बंद कर पीछा छुड़ाया। लेकिन तब तक ज्यादातर यात्रियों की हालत खराब हो चुकी थी। इसके बाद विमान को पुर्तगाल की ओर मोड़ा गया और फारो हवाई अड्डे पर एमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।

यात्री को विमान से उतारकर बस में बिठाता मेडिकल क्रू। (फोटो एक अन्य यात्री ली है।)

इसके बाद यात्री को विमान से उतार दिया गया। जानकारी के मुताबिक उसे बस से रवाना किया गया। विमान में यात्रा कर रहे बेल्जियम के पीट वेन ने बताया कि यात्री के बदन से असहनीय दुर्गंध आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि वह कई हफ्तों से न नहाया हो। पीट ने कहा कि बदबू के मारे कई यात्री बीमार पड़ गए। उधर, ट्रांसिविया एयरलाइन ने भी 'चिकित्सीय कारणों' से विमान की एमरजेंसी लैंडिंग की पुष्टि की। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि मेडिकल कारणों से विमान को उतारना पड़ा लेकिन ये भी सही है कि उस इंसान के बदन से बदबू आ रही थी।

इससे पहले भी करनी पड़ी है लैंडिंग
ये पहली बार नहीं है जब ट्रांसिविया एयरलाइन में किसी यात्री की अजीब हरकत की वजह से विमान को उतारना पड़ा। इससे पहले फरवरी में ट्रांसिविया एयरलाइंस की उड़ान एचवी-6902 को वियना में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। दो लोगों ने एक सहयात्री के विमान में गैस छोड़ने (फार्टिंग) को लेकर आपत्ति जताई थी। विमान के पायलट दल के अनुरोध और शिकायतों के बावजूद वह गैस छोड़ता रहा। जिसके बाद बाकी यात्रियों से भी उसका झगड़ा हुआ। यात्रियों के गुस्से के कारण पायलट ने वियना में लैंडिंग करने को कहा। लैंडिंग के बाद ऑस्ट्रियाई पुलिस ने विमान से चार यात्रियों को निकाल दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.