Move to Jagran APP

Sri lanka Serial Blasts: आतंकी हमले को रोकने में नाकाम रहे पुलिस प्रमुख का इस्तीफा

Sri lanka Serial Blasts श्रीलंका के पुलिस प्रमुख पुजित जयसुंदर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले रक्षा सचिव हेमासिरि फर्नांडो ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।

By TaniskEdited By: Published: Fri, 26 Apr 2019 11:34 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2019 11:34 PM (IST)
Sri lanka Serial Blasts: आतंकी हमले को रोकने में नाकाम रहे पुलिस प्रमुख का इस्तीफा
Sri lanka Serial Blasts: आतंकी हमले को रोकने में नाकाम रहे पुलिस प्रमुख का इस्तीफा

कोलंबो, प्रेट्र। श्रीलंका के पुलिस प्रमुख पुजित जयसुंदर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ईस्टर के मौके पर इस्लामी आतंकी समूह द्वारा कराए गए धमाकों को रोक पाने में नाकाम रहने पर इस्तीफा देने वाले वह दूसरे शीर्ष अधिकारी हैं। इससे पहले रक्षा सचिव हेमासिरि फर्नांडो ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। शुक्रवार को फर्नाडो ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक मालिकों को बचाने के लिए इस्तीफा दिया।

loksabha election banner

खुफिया सूचना के बावजूद हमले रोकने में नाकाम रहने पर राष्ट्रपति ने दोनों से पद छोड़ने के लिए कहा था। वहीं, राष्ट्रपति ने कहा है कि देश में अभी भी आइएस से जुड़े 130 संदिग्ध मौजूद हैं। जबकि, प्रधानमंत्री ने कहा कि आइएस में शामिल होने वाले लोगों को इसलिए नहीं गिरफ्तार किया गया, क्योंकि विदेशी आतंकी समूह में शामिल होना देश में अपराध नहीं है। बता दें कि ईस्टर के दिन तीन चर्चो और तीन होटलों में हुए हमलों में 253 लोगों की मौत हो गई थी और 500 से ज्यादा घायल हुए हैं।

राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेन, जो रक्षा मंत्री भी हैं, ने कहा कि इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आइजीपी) पुजित जयसुंदर ने धमाकों को रोक पाने में नाकाम रहने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह जल्द ही नए आइजीपी की नियुक्ति करेंगे।

सिरिसेन ने कहा कि हमले को लेकर एक मित्र देश से मिली खुफिया जानकारी उन्हें नहीं दी गई। अधिकारी आपस में पत्रकार करते रहे। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी कह चुके हैं कि उन्हें हमले की पूर्व खुफिया जानकारी नहीं थी।

राष्ट्रपति ने सरकार पर लगाए आरोप
राष्ट्रपति ने कहा कि सुरक्षा में चूक के लिए मौजूदा विक्रमसिंघे सरकार द्वारा खुफिया विभाग को कमजोर करना भी एक कारण है। उन्होंने एक पत्रकार की हत्या के लिए जिम्मेदार कुछ सैन्य खुफिया विभाग के अधिकारियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ मुकदमे के संदर्भ में यह बात कही।

धमाकों में शीर्ष आतंकी भी मारा गया
राष्ट्रपति ने कहा कि शांगरी ला होटल में हुए धमाके में इस्लामी आतंकी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) का शीर्ष आतंकी जहरान हाशिम भी मारा गया। उसी ने नौ आत्मघाती हमलावरों के साथ मिलकर तीन चर्च और तीन होटलों पर हमलों को अंजाम दिया था। हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आइएस द्वारा जारी आतंकियों के वीडियो में भी हाशिम दिखाई दे रहा है। राष्ट्रपति ने हमले के चलते देश के मुस्लिमों को शक की नजर नहीं देखने की अपील भी की है। उन्होंने यह भी कहा कि नया कानून बनाकर एनटीजे पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

अब तक 70 संदिग्ध गिरफ्तार
राष्ट्रपति ने कहा कि देश में आतंकी संगठन आइएसआइएस से जुड़े 130-140 सदिंग्धों में से 70 को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। बाकी संदिग्धों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हमले की जांच के लिए सीआइडी के 15 अधिकारियों की टीम बनाई गई है।

मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ाई गई
शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ाई गई। हालांकि, ज्यादातर मुस्लिमों ने घरों में ही नमाज अदा की। मुस्लिम मामलों के मंत्री ने भी ईसाई समुदाय से सदभाव दिखाते हुए उनसे घर में रहकर ही नमाज अदा करने की अपील की थी।

श्रीलंका नहीं जाने की सलाह
ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को बेहद जरूरी ना होने पर श्रीलंका नहीं जाने की सलाह दी है। एडवाइजरी में कहा है कि आतंकवादी उन स्थलों को निशाना बना सकते हैं जहां विदेशी ज्यादा जाते हैं। अमेरिकी विदेश विभाग ने भी गुरुवार को कहा था कि आतंकी फिर हमला कर सकते हैं।

पांव पसार रहा है आइसआइएस
वहीं, ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने न्यूयॉर्क में कहा कि श्रीलंका में हुए हमले से साफ है कि आइएसआइएस ईराक और सीरिया से निकलकर अफगानिस्तान में अपना पांव पसार रहा है। वो लोग जो आशंका जता रहे थे श्रीलंका हमले से उसकी पुष्टि हो गई है।

पुलिस छापे के बाद मुठभेड़
बट्टिकलोवा के पास अमपारा सैंतमरुथु कस्बे में छापे के दौरान पुलिस और संदिग्ध आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। ईस्टर को हुए धमाकों के सिलसिले में पुलिस मुस्लिम बहुल इस इलाके में एक घर पर छापा मारने गई थी। वहां एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। उसके बाद दूसरे संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बाद में पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक, एक ड्रोन और आइएस के लोगो वाला एक बैनर बरामद किया।

बेंगलुरु, मैसूर में हाई अलर्ट
श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए धमाकों के बाद बेंगलुरु और मैसूर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त टी सुनील कुमार ने कहा कि संवेदनशील इलाकों, धार्मिक स्थलों, बाजार, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, माल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टशनों, बस अड्डों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.