Move to Jagran APP

Sri lanka Serial Blasts Photos: श्रीलंका ने जारी की संदिग्‍ध आतंकियों की फोटो, 3 महिलाएं भी शामिल

ईस्टर के मौके पर हुए भीषण आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले संदिग्‍ध आतंकियों की फोटो श्रीलंका की ओर से जारी की गई हैं।

By Tilak RajEdited By: Published: Fri, 26 Apr 2019 07:41 AM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2019 11:04 AM (IST)
Sri lanka Serial Blasts Photos: श्रीलंका ने जारी की संदिग्‍ध आतंकियों की फोटो, 3 महिलाएं भी शामिल
Sri lanka Serial Blasts Photos: श्रीलंका ने जारी की संदिग्‍ध आतंकियों की फोटो, 3 महिलाएं भी शामिल

कोलंबो, एएफपी। ईस्टर के मौके पर हुए भीषण आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले संदिग्‍ध आतंकियों की फोटो श्रीलंका की ओर से जारी की गई हैं। हमले में श्रीलंका के कट्टरपंथी मौलवी हाशिम की भी मौत हो गई है। श्रीलंका के राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने बताया कि कोलंबो के शंग्रीला होटल  में हुए धमाके में हाशिम की मौत हुई है। श्रीलंकाई अधिकारियों ने इस हमले मे 253 लोगों के मौत की पुष्टि की है। यह संख्या लगभग पिछले आंकड़े के मुकाबले 100 कम है। पहले यह आंकड़ा 359 था। श्रीलंका ने मृतकों की पहले बताई गई संख्या को दोषपूर्ण गिनती कहा है। श्रीलंका के डिप्टी डिफेंस मिनिस्टर रूवान विजवर्दिन (Ruwan Wijewardene) ने इसके लिए मुर्दाघर द्वारा उपलब्ध कराए गए गलत डेटा को दोषी ठहराया। उन्होंने यह भी कहा कि घटनास्थल से शरीर के अंगों की पहचान करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। इस वजह से पहले गलत आंकड़े जारी हुए।

loksabha election banner

बताया जा रहा है कि श्रीलंका में हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान गुरुवार को सुबह 16 और संदिग्‍धों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक संदिग्‍ध पर आतंकवादी समूह से जुड़े होने का संदेह है। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में अब तक 76 संदिग्‍धों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कइ्र को आपराधिक जांच विभाग के हवाले कर दिया गया है। 

भारत ने पहले ही कर दिया था आगाह
श्रीलंका के कोलंबो में ईस्टर के मौके पर हुई बम विस्फोटों के बारे में पहले ही विस्तृत जानकारी देते हुए चेतावनी दी गई थी। ये चेतावनी और किसी ने नहीं ,बल्कि भारत ने दस दिन पहले दी थी। ना सिर्फ आत्मघाती हमलों के बारे में सूचित किया था, बल्कि इस हमले को अंजाम देने वाले समूह, उसके नेता और कुछ अन्य शामिल सदस्यों के बारे में भी बताया था। रविवार को होटल और चर्चों को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोटों में 250 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई और लगभग 500 लोग घायल हो गए थे। अब तक इस मामले में 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

रक्षा सचिव हेमासीरी फर्नांडो ने दिया इस्तीफा
हमलों के बाद श्रीलंका के राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने रक्षा सचिव हेमासीरी फर्नांडो (Hemasiri Fernando) और देश के पुलिस प्रमुख पुजिथ जयासुंदरा (Pujith Jayasundara) से इस्तीफा देने को कहा था। जहां इस बीच श्रीलंका के रक्षा सचिव हेमासीरी फर्नांडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बुधवार को राष्‍ट्रपति ने यह कहते हुए रक्षा सचिव और देश के पुलिस प्रमुख से इस्तीफा मांगा था कि पूर्व खुफिया जानकारी होने के बावजूद अधिकारी आत्मघाती विस्फोटों को रोकने में नाकामयाब रहे। वहीं जानकारी के मुताबिक अब पूर्व सेना कमांडर दया रत्‍नायके को रक्षा सचिव का पद दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.