Barry Callebaut: साल्मोनेला बैक्टीरिया ने ठप किया बैरी कैलेबाट का चाकलेट उत्पादन

दुनिया की सबसे बड़ी चाकलेट उत्पादक कंपनी का उत्पादन एक बैक्टीरिया के चलते ठप हो गया है। दरअसल साल्मोनेला नामक बैक्टीरिया बेहद घातक कीटाणु है जो बच्चों को सीधा निशाना बनाता है। ऐसे में पूरी जांच होने तक उत्पादन बंद रहेगा।