Russia-Ukraine War: रूस को बखमुट का नियंत्रण सौंपने लगी वैगनर ग्रुप, इस क्षेत्र पर अब रूसी सेना का होगा कब्जा
पूर्वी यूक्रेन के रणनीतिक रूप में महत्वपूर्ण बखमुट शहर पर कब्जा करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले वैगनर ग्रुप के लड़ाकों ने ठिकानों को छोड़ना शुरू कर दिया है। पूर्व घोषणा के अनुसार वैगनर ग्रुप अब इन ठिकानों को रूसी सेना को सौंप रहा है।