Move to Jagran APP

Russia Finland Tension: यूक्रेन जंग के बीच रूस की फ‍िनलैंड को चेतावनी, आगे बढ़ा तो सिर्फ 10 सेकेंड में साफ हो जाएगा- जानें पूरा मामला

Russia Finland Crisis ड्यूमा के रक्षा समिति के डिप्टी चेयरमैन ने कहा कि हम सर्बिया में बैठकर एक सरमत मिसाइल से हमला कर सकते हैं जिसकी पहुंच ब्रिटेन तक है। उन्‍होंने कहा कि अगर हम कैलिनिनग्राद से हमला करते हैं तो हाइपरसोनिक मिसाइल को पहुंचने में 200 सेकेंड लगेंगे।

By Ramesh MishraEdited By: Updated: Mon, 16 May 2022 09:58 PM (IST)
Hero Image
रूस यूक्रेन जंग के बीच रूस की बड़ी धमकी। फाइल फोटो।