पेगासस बनाने वाली NSO अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कहा- महीनों पहले बन चुकी थी कंपनी से जाने की योजना
पेगासस स्पाईवेयर को तैयार करने वाली साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ के अध्यक्ष एशर लेवी ने इस्तीफा दे दिया है। इस बीच उन्होंने पेगासस से जासूसी को लेकर इजरायल और दुनिया के कई अन्य देशों में भड़के हंगामे को इस्तीफे की वजह मानने से इन्कार कर दिया।