Move to Jagran APP

रनवे पर उतरा फिर समुद्र किनारे जा लुढ़का 168 यात्रियों से भरा विमान, देखें तस्वीरें

तुर्की एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब 168 यात्रियों से भरा विमान रनवे से समुद्र की ओर जा लुढ़का।

By Nancy BajpaiEdited By: Published: Mon, 15 Jan 2018 09:38 AM (IST)Updated: Tue, 16 Jan 2018 07:35 AM (IST)
रनवे पर उतरा फिर समुद्र किनारे जा लुढ़का 168 यात्रियों से भरा विमान, देखें तस्वीरें
रनवे पर उतरा फिर समुद्र किनारे जा लुढ़का 168 यात्रियों से भरा विमान, देखें तस्वीरें

इस्तांबुल (रॉयटर्स)। तुर्की एयरपोर्ट पर उस वक्त खलबली मच गई, जब यात्रियों से भरा विमान रनवे से उतरकर समुद्र के किनारे लटक गया। विमान में मौजूद 168 यात्रियों की सांसें अटक गई, वे डर से चिल्लाने लगे और चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत यह रही कि विमान समुद्र में नहीं गया और न ही उसमें आग लगी। जिस कारण बाल-बाल विमान यात्रियों की जान बची। यह हादसा ट्रेबजॉन शहर स्थित काला सागर के नजदीक हुआ।

loksabha election banner


बोइंग-737-800 विमान में 162 यात्रियों के साथ दो पायलट व चार क्रू मेंबर सवार थे। अंकारा से यह शनिवार रात काला सागर के नजदीक रनवे पर उतरने वाली थी, लेकिन विमान समुद्र की तरफ चला गया। विमान में सवार फात्मा गॉर्दू का कहना है कि विमान आगे की तरफ झुक गया। यात्री एक तरफ गिरने लगे। ऐसा लगा या तो विमान में विस्फोट हो जाएगा या फिर ये समुद्र में समा जाएगा, लेकिन कीचड़ में घिसटने के बाद यह रुक गया।

गौरतलब है कि शनिवार रात को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दमकल कर्मी विमान में लगी आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार कर रहे थे। फात्मा का कहना है कि जब विमान से यात्रियों को निकाला गया तब ईधन की बदबू आ रही थी। ट्रेबजॉन के गवर्नर युसेल यवज का कहना है कि सभी यात्री सकुशल हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। एयरलाइंस की तरफ से कहा गया कि हादसा क्यों हुआ, इसकी जांच की जा रही है।


बता दें कि रनवे समुद्र से थोड़ी ऊंचाई पर है और उसके किनारों पर मिट्टी की ढलान है, जिसके बिलकुल पास समुद्र है। घटनास्थल की जो तस्वीरें सामने आईं है उसमें दिखाई दे रहा है कि विमान समुद्र के किनारे से थोड़ी ही दूरी पर नीचे की तरफ मिट्टी में लटका हुआ है। 

यह भी पढ़ें: भारत दौरे पर इजरायल पीएम, जिनका मकसद है बेहद खास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.