Move to Jagran APP

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की बेटी बनेंगी उत्तराधिकारी! सार्वजनिक बैठक में साथ दिखने से लगने लगे कयास

किम जोंग उन के साथ उनकी बेटी पहली बार सार्वजनिक रूप से मिसाइल वैज्ञानिकों के साथ एक बैठक में देखी गईं। जिसके बाद मीडिया में यह कयास लगाए गए कि किम उसे उत्तराधिकारी के रूप में पेश करना चाहते हैं।

By Mahen KhannaEdited By: Published: Sun, 27 Nov 2022 12:31 PM (IST)Updated: Sun, 27 Nov 2022 12:31 PM (IST)
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की बेटी बनेंगी उत्तराधिकारी! सार्वजनिक बैठक में साथ दिखने से लगने लगे कयास
किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ।

सियोल, एपी। उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन एक बार फिर खबरों में हैं, लेकिन इस बार वो अपनी मिसाइल टेस्टिंग को लेकर नहीं, अपनी बेटी के चलते चर्चा में हैं। दरअसल, किम जोंग उन हाल ही में एक सार्वजनिक उपस्थिति में अपनी बेटी को मिसाइल वैज्ञानिकों के साथ एक बैठक में ले गए थे, जिसके बाद मीडिया में यह कयास लगाए गए कि किम जोंग उसे जानबूझकर लाइमलाइट लाने के लिए बाहर लाए हैं ताकि उन्हें उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया जा सके। 

loksabha election banner

पिता किम और मां के साथ मिसाइल लांचिंग में पहुंची बेटी

बेटी जू ऐ (Kim Ju Ae), जिसे किम की दूसरी संतान और लगभग 9 या 10 साल की माना जाता है, उसे पहली बार किम के साथ देखा गया है। जू ऐ अपनी मां Ri Sol-ju और पिता व अन्य बड़े अधिकारियों के साथ उत्तर कोरिया की अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च का अवलोकन करते हुए देखी गईं। बता दें कि किम की बेटी के होने के पहले केवल कयास लगते थे, यह पहली दफा हुआ है कि उन्हें सार्वजनिक रूप से देखा गया।

सफेद कोट पहले दिखीं Kim Ju Ae, लोग बोले- 'सबसे प्यारी बच्ची'

उत्तर कोरिया के तानाशाह की बेटी जू.ऐ सफेद कोट और लाल जूते पहने किम के साथ एक लॉन्च ट्रक पर लदी एक विशाल मिसाइल के साथ हाथ में हाथ डाले चलते हुए देखी गई। रविवार को, उत्तर के राज्य मीडिया ने दूसरी बार उसका उल्लेख करते हुए कहा कि उसने और किम ने वैज्ञानिकों, तकनीशियनों, अधिकारियों और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ समूह तस्वीरें लीं, जिन्होंने ह्वासोंग-17 आईसीबीएम की लांचिंग का परीक्षण किया।

कोरियाई मीडिया ने जारी की तस्वीरें

केसीएनए (Korean Central News Agency) ने किम की बेटी को "सबसे प्यारी" बच्ची के रूप में वर्णित करते हुए कई तस्वीरें भी जारी की। एक तस्वीर में बेटी को लंबे, काले फर कॉलर के साथ कोट में अपने पिता की बांह पकड़े हुए दिखाया गया है। कुछ तस्वीरों में उन दोनों को एक लॉन्च ट्रक के ऊपर एक विशाल मिसाइल के सामने वर्दीधारी सैनिकों की एक पंक्ति के बीच में खड़े दिखाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.