Move to Jagran APP

Coronavirus in World: दुनियाभर में कोरोना से एक लाख से ज्यादा मौतें, 16.5 लाख से ज्यादा संक्रमित

मृतकों का आंकड़ा एक लाख एक हजार 576 पर पहुंच गया है। जबकि 16.77 लाख लोग संक्रमित हुए हैं।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Sat, 11 Apr 2020 12:30 AM (IST)Updated: Sat, 11 Apr 2020 06:25 AM (IST)
Coronavirus in World: दुनियाभर में कोरोना से एक लाख से ज्यादा मौतें, 16.5 लाख से ज्यादा संक्रमित
Coronavirus in World: दुनियाभर में कोरोना से एक लाख से ज्यादा मौतें, 16.5 लाख से ज्यादा संक्रमित

ब्रसेल्स, एजेंसियां।  दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख को पार कर गई है। मृतकों का आंकड़ा एक लाख एक हजार 576 पर पहुंच गया है। जबकि, 16.77 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। इस महामारी से संक्रमित 3.7 लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।

loksabha election banner

इन भयावह आंकड़ों के बीच ऐसे शुरुआती संकेत मिले हैं कि यूरोप और अमेरिका में यह महामारी अब अपने चरम पर पहुंच रही है। इसके चलते महामारी से बुरी तरह प्रभावित इटली और स्पेन में लॉकडाउन की अवधि मई की शुरुआत तक बढ़ाने की तैयारी चल रही है। इटली के प्रमुख अखबारों ने लिखा है कि प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का मन बना लिया है। इसका एलान जल्द ही किया जा सकता है। कोरोना की रोकथाम के प्रयास में पूरे इटली में गत दस मार्च से लॉकडाउन है।

यूरोप में कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली में मरने वालों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच चुकी है। कुछ इसी तरह के हालात स्पेन में भी हैं। इस यूरोपीय देश मेंे भी मई के शुरू तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने की संभावना है। स्पेन में हालांकि पिछले 17 दिनों में शुक्रवार को सबसे कम मौत दर्ज की गईं। सरकार ने बताया कि बीते 24 घंटों में 605 पीडि़तों ने दम तोड़ा। स्पेन में मरने वालों की संख्या 16 हजार के करीब पहुंच गई है। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने शुक्रवार को कहा, 'महामारी से लगी आग अब काबू में आ रही है।' उन्होंने कहा कि कोरोना पर अंकुश लगाने के प्रयास में उठाए गए सख्त कदमों से बहुतों की जिंदगी बचाने में मदद मिली है।

ईरान में कारोबार बहाल होने से पहले 122 की मौत

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि मुल्क में बीते 24 घंटों में 122 और पीडि़तों ने दम तोड़ दिया। इससे मरने वालों का आंकड़ा 4200 के पास हो गया है। संक्रमण के 1,972 नए मामले पाए गए हैं। ईरान में शनिवार से निम्न खतरे वाले कारोबारों को दोबारा शुरू करने की तैयारी है। ईरान ने प्रतिबंधों से प्रभावित अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कारोबार बहाल करने का मन बनाया है।

फिलीपींस में 23 दिन के शिशु की मौत

फिलीपींस में 23 दिन के एक शिशु की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई। राजधानी मनीला से करीब 70 किलोमीटर दूर लिपा में इस नवजात की मौत हुई। फिलीपींस में कोरोना से अब तक 203 लोगों की मौत हो चुकी है और चार हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं।

पाकिस्तान में 66 की मौत

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4600 से ज्यादा हो गई है। देश में अब तक 66 मरीजों की मौत हो चुकी है। मुल्क में सबसे ज्यादा मामले पंजाब प्रांत में आए हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर पाबंदी 21 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

मलेशिया में 28 अप्रैल तक आवाजाही पर रोक बढ़ी

मलेशिया में कोरोना वायरस पर रोकथाम के प्रयास में आवाजाही पर रोक 28 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इस एशियाई देश में गत 18 मार्च से आवाजाही पर रोक है। मलेशिया में कोरोना के 4,300 से ज्यादा मामले पाए गए हैं। 70 पीडि़तों की जान भी जा चुकी है।

सबसे प्रभावित देश

देश - मौत - संक्रमित

इटली - 18,843 - 1,47,577

अमेरिका -17,876 - 4,83,603

स्पेन - 15,843 - 1,57,022

फ्रांस - 12,210 - 1,17,749

ब्रिटेन - 8,958 - 65,077

ईरान - 4,232 - 68,192

चीन - 3,336 - 81,907

बेल्जियम -3,019 -26,667

जर्मनी - 2,607 - 1,18,235

तुर्की - 908 - 42,282


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.