Move to Jagran APP

फ्रांस में फिर एक दिन में कोरोना वायरस से 500 से अधिक लोगों की मृत्यु, 21000 के पास पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

मंगलवार को 531 लोगों की मौत हुई फ्रांस में। 21000 के करीब पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा।

By Nitin AroraEdited By: Published: Wed, 22 Apr 2020 07:57 AM (IST)Updated: Wed, 22 Apr 2020 07:57 AM (IST)
फ्रांस में फिर एक दिन में कोरोना वायरस से 500 से अधिक लोगों की मृत्यु, 21000 के पास पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा
फ्रांस में फिर एक दिन में कोरोना वायरस से 500 से अधिक लोगों की मृत्यु, 21000 के पास पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

पेरिस, आइएएनएस। फ्रांस, जो 11 मई से प्रतिबंधों में कुछ छूट देने पर विचार कर रहा है। वहां अभी भी हालात खराब बने हुए हैं। देश में मंगलवार को 531 और COVID-19 मौतों को दर्ज किया गया। सिन्हुआ ने बताया कि अस्पतालों और नर्सिंग होम नंबरों से पता चला है कि सीओवीआईडी -19 के कारण अब तक हुई मौतें 20,796 तक पहुंच गई हैं, जो कि सोमवार से 20,265 थी। बता दें कि इससे पहले भी 24 घंटे में 547 संक्रमितों की मौत हो गई थी। अब जहां लगातार दूसरे दिन भी 500 से ऊपर लोगों की मौत हुई।

loksabha election banner

बताया गया कि देश में लागू लॉकडाउन की वजह से कोरोना वायरस मामलों में कमी आई है। गंभीर मामले भी कम हो रहे हैं। मंगलवार तक 30,106 मरीज अस्पताल में भर्ती थे, जबकि एक दिन पहले 30,584 और रविवार को 30,610 मरीज थे। गहन देखभाल में लोगों की संख्या लगातार 13 वें दिन 5,433 तक गिर गई थी। यानी मामलों में गिरावट देखी जा रही है। स्वास्थ्य महानिदेशक जेरोम सॉलोमोन ने कहा कि वायरस का प्रसार लंबे समय तक रहता है। हमें पूरी तरह से तैयार रहना जाना चाहिए। बता दें कि प्रांस में 17 मार्च को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा दिया था।

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पिछले सप्ताह घोषणा की कि 11 मई से लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटा दिया जाएगा। सरकार आने वाले हफ्तों में योजना के विवरण का अनावरण करेगी। बता दें कि अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद फ्रांस चौथा देश है जहां कोरोना संक्रमण की वजह से 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

इस वायरस के प्रकोप से विश्व स्तर पर कम से कम 177,004 लोगों की मौत हो गई है और 2,540,556 लोग नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। अभी विश्वभर में कोरोना के 1,718,186 एक्टिव केस हैं। वहीं, दुनिया में 645,366 लोग ठीक हो चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.