माले, एजेंसी। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह ने सत्तारूढ़ मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के राष्ट्रपति पद के प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर ली है। सोलिह अब सितंबर में होने वाले चुनाव में दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ेंगे।न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी।
सोलिह ने शनिवार रात आयोजित मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी प्राइमरी में संसद अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को हराया।
इतिहास में दर्ज हुई यह जीत
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब मौजूदा राष्ट्रपति ने फिर से प्राथमिक चुनाव में जीत दर्ज की। सोलिह को चुनौती देने वाले संसद स्पीकर मोहम्मद नशीद थे।
नशीद 2008 में देश के पहले बहुदलीय चुनाव में चुने गए थे राष्ट्रपति
बता दें कि नशीद 2008 में देश के पहले बहुदलीय चुनाव में राष्ट्रपति चुने गए थे लेकिन सार्वजनिक विरोध के बीच 2012 में इस्तीफा दे दिया। उन्होंने 2013 में फिर से राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा और हार गए, और पांच साल बाद दौड़ के लिए अयोग्य हो गए।
सोलिह के लिए राष्ट्रपति की उम्मीदवारी हुई पक्की
रविवार को जीत के बाद सोलिह के लिए राष्ट्रपति की उम्मीदवारी पक्की हो गई। सोलिह ने 2018 में राष्ट्रपति पद संभाला था और आगामी राष्ट्रपति चुनाव इस साल सितंबर में होंगे। स्थानीय मीडिया के अनुसार, सोलिह ने कहा है कि एमडीपी के शासन को जारी रखने के लिए एमडीपी अन्य पार्टियों के साथ सहयोग करेगी।
यह भी पढ़ें- 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप ने शुरू किया अभियान, कहा- बाइडन ने अमेरिका को बर्बादी की राह पर डाला
यह भी पढ़ें- चोकसी को बचाने के लिए एंटीगुआ के न्याय मंत्री ने रचाई थी अपहरण की कहानी, पुलिस रिपोर्ट में भी हुई थी हेरफेर