Move to Jagran APP

वैश्विक सड़क सुरक्षा सम्मेलन: नितिन गडकरी ने स्वीडन के बुनियादी ढांचा मंत्री से की द्विपक्षीय वार्ता

नितिन गडकरी ने स्वीडन के बुनियादी ढांचा मंत्री टॉमस एनरॉथ (Tomas Eneroth)से गुरुवार को मुलकात की। दोनों देशों इस दौरान द्विपक्षीय वार्ता की।

By Pooja SinghEdited By: Published: Fri, 21 Feb 2020 02:36 PM (IST)Updated: Fri, 21 Feb 2020 02:36 PM (IST)
वैश्विक सड़क सुरक्षा सम्मेलन: नितिन गडकरी ने स्वीडन के बुनियादी ढांचा मंत्री से की द्विपक्षीय वार्ता
वैश्विक सड़क सुरक्षा सम्मेलन: नितिन गडकरी ने स्वीडन के बुनियादी ढांचा मंत्री से की द्विपक्षीय वार्ता

स्टॉकहोम, एएनआइ। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीडन के बुनियादी ढांचा मंत्री टॉमस एनरॉथ (Tomas Eneroth) से गुरुवार को मुलाकात की। दोनों देशों  ने इस दौरान द्विपक्षीय वार्ता की। बैठक में भारत और स्वीडन के लोगों की स्थायी अवसंरचना को बेहतर करने पर भी चर्चा की गई। गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने टॉमस एनरॉथ से मुलाकात की और कई अहम विषय पर चर्चा भी की।

loksabha election banner

 इस दौरान सभी मंत्रियों के साथ स्वीडन और भारत के बीच ट्रॉसपोट इनोवेशन एंड सेफ्टी पाटनर्शिप (Transport Innovation and Safety Partnership) के बारे में सूचना दी गई। इसके अलावा बैठक में सड़क सुरक्षा पैमाने को लेकर भी चर्चा की गई।

स्थायी अवसंरचना स्थिति में सुधार को लेकर भी हुई चर्चा

दोनों देशों के स्थायी अवसंरचना स्थिति में सुधार करने के लेकर इस बैठक में चर्चा की गई। बता दें कि इससे पहले बुधवार को नितिन गडकरी ने स्वीडिश पर्यावरण अनुसंधान (Swedish Environmental Research)टीम से मुलाकात की थी। बता दें कि 19-20 फरवरी को स्टॉकहोम में सड़क सुरक्षा सम्मेलन में नितिन गडकरी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।

2030 तक सड़क सुरक्षा हो सुनिश्चित

इस सम्मेलन का मकसद वर्ष 2030 तक सड़क सुरक्षा सुनिश्चित रहा। अपनी इस यात्रा के दौरान नीतिन गडकरी ने टामस एनरॉथ के अलावा ब्रिटेन की सड़क सुरक्षा मंत्री बैरोनेस वरे के साथ बैठक की। इस बैठक में कई प्रमुख कंपनियों के सीइओ भी मौजूद रहे। इस दौरान भारत की तरफ से नितिन गडकरी ने प्रतिनिधित्व किया।

स्वीडन मौजूद भारतीय राजदूत ने किया था स्वागत

इससे पहले बुधवार को नितिन गडकरी स्वीडन के लॉजिस्टिक वाहन विनिर्माता वॉल्वो के गॉथनबर्ग स्थित कारखाना गए थे। स्वीडन में मौजूद भारतीय राजदूत क्लास मोलीन ने भी उनकी इस यात्रा के दौरान जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान सभी मंत्रियों के साथ स्वीडन और भारत के बीच ट्रॉसपोट इनोवेशन एंड सेफ्टी पाटनर्शिप (Transport Innovation and Safety Partnership) के बारे में सूचना दी गई। इसके अलावा बैठक में सड़क सुरक्षा पैमाने को लेकर भी चर्चा की गई।

अपनी यात्रा के दौरान नितिन गडकरी ने स्वीडिश सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के की तारीफ की। दोनों देशों की बैठक के दौरान साल 2011-2020 दशक में सड़क सुरक्षा के प्रयासों और सफलता पर चर्चा की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.